बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया में सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल हो गया. इस मामले में पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए तीन नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव का है. एसपी विजयपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इसी साल होली का बताया जा रहा है. वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो से नाराज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली पहुंचे. संगठन के कार्यकर्ता अविनाश सोनी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे तीन लोगों के खिलाफ नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने नागपुर गांव निवासी राजेश पुत्र सुमेर राम, राहुल पुत्र किरथ और किशन पुत्र हरेंद्र समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
किस वीडियो पर हुआ बवाल?
बीते रविवार को वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहे कुछ युवकों ने देवी-देवताओं की मूर्तियों और फोटो को एक जगह पर इकट्ठा किया. आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए युवकों ने मूर्तियों पर कालिख पोती और तस्वीरों को जला दिया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
पेंटिंग्स के जरिए कठुआ रेपकांड का विरोध करने वाली आर्टिस्ट के घर हमला, फेंके गए पत्थर
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…