नई दिल्ली : ICMR Recruitment भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में 7 पदों पर बहाली निकली है. इस बहाली में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- III / साइंटिस्ट सी, DEO, प्रोजेक्ट ऑफिसर और अन्य सहित विभिन्न पद शामिल है.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ICMR के आधिकारिक वेबसाइट main.icmr.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022 है.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- III / साइंटिस्ट सी (नॉन-मेडिकल) के लिए 1 पद.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- II / साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल) के लिए 1 पद
वैज्ञानिक बी (गैर-चिकित्सा) के लिए 2 पद.
परियोजना अधिकारी के लिए 1 पद.
परियोजना अधिकारी (तकनीकी) के लिए 1 पद.
डाटा एंट्री ऑपरेटर-ग्रेड सी के लिए भी 1 पद.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- III / साइंटिस्ट सी (नॉन-मेडिकल) के पद के लिए उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी के साथ ME / एम.टेक कंप्यूटर / डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 4 सालों का अनुभव भी होना अनिवार्य है.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- II / साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल) के पद के लिए कैंडिडेट्स को प्रथम श्रेणी के साथ ME / एम.टेक कंप्यूटर / डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 2 सालों का अनुभव होना अनिवार्य है.
वैज्ञानिक बी (गैर-चिकित्सा) के पद के लिए उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी के साथ ME / एम.टेक कंप्यूटर / डेटा साइंस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 2 सालों का अनुभव होना जरूरी है.
प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट के साथ प्रशासन/वित्त और लेखा कार्य का 5 वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है.
प्रोजेक्ट ऑफिसर (तकनीकी) के पद के लिए आवेदकों के पास CSE/IT/ECE में B.Tech के साथ 1 साल का अनुभव भी होना जरूरी है.
डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से ग्रेड सी के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन/आईटी/कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होना जरूरी है.
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III/ साइंटिस्ट सी (नॉन-मेडिकल)-रु. 57660/- प्रति माह
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- II / साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल) -रु. 54300/- प्रति माह
साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल)- 54300 रुपए प्रति माह
प्रोजेक्ट ऑफिसर- 32000 रुपए प्रति माह
परियोजना अधिकारी (तकनीकी) – 32000 रुपए प्रति माह
डाटा एंट्री ऑपरेटर-ग्रेड सी- 31000 रुपए प्रति माह
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…