IAS Transfer: नए साल पर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS अधिकारियों का तबादला

चंडीगढ़: नए साल पर हरियाणा में बड़ा फेरबदल किया गया है. हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 अधिकारियों का 1 जनवरी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित […]

Advertisement
IAS Transfer: नए साल पर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS अधिकारियों का तबादला

Deonandan Mandal

  • January 2, 2024 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

चंडीगढ़: नए साल पर हरियाणा में बड़ा फेरबदल किया गया है. हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 अधिकारियों का 1 जनवरी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल, भूविज्ञान महानिदेशक मंदीप सिंह बराड, माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक आशिमा बराड़ खान एवं जिला नगर आयुक्त (गुरुग्राम) फूल चंद मीणा शामिल हैं. इसके अलावा स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में खेतमालिस मकरंद पांडुरंग, अमित खत्री आदि भी शामिल हैं।

विजय सिंह दहिया होंगे करनाल मंडल आयुक्त

आपको बता दें कि विजय सिंह दहिया को करनाल मंडल आयुक्त बनाया गया है. वहीं जयबीर सिंह आर्य को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. हरियाणा भवन में आवास आयुक्त के पद पर कार्यरत डी सुरेश को मानव संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ ही वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के एमडी की जिम्मेदारी पांडुरंग को दी गई है. अमित कुमार अग्रवाल सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव के साथ-साथ हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एमडी और सीएम सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी दी गई है।

अमित खत्री का भी हुआ तबादला

बता दें कि केएम पांडुरंग के स्थान पर अमित खत्री को हरियाणा कौशल रोजगार निगम का सीईओ बनाया गया है. इसके साथ ही अमित खत्री के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक, सचिव, शहरी संपदा के निदेशक, पुरातत्व, संग्रहालय विभाग के निदेशक और विशेष सचिव की जिम्मेदारी भी रहेगी. वहीं उद्योग, वाणिज्य विभाग एवं एमएसएमई के महानिदेशक के अलावा नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहाकार की जिम्मेदारी सीजी रजनीकांतन को दी गई है. फरीदाबाद एवं गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास अथॉरिटी का सीईओ की जिम्मेदारी ए श्रीनिवास को दी गई है. इसके अलावा दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के महानिदेशक की जिम्मेदारी पीसी मीणा को दी गई है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement