जयपुर: जैसलमेर की बहुचर्चित जिला कलेक्टर टीना डाबी जल्द ही मां बनने जा रही हैं. उनके घर नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस साल सितंबर के महीने में वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। उनके लंबे चौड़े फैन क्लब के लिए ये खबर खुशियों वाली है जहां प्रेग्नेंसी को देखते हुए वर्तमान में जिलाधिकारी ने राज्य सरकार से उन्हें जयपुर में फिलहाल नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का अनुरोध किया है. इसके अलावा आगामी दिनों में टीना डाबी मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) पर भी जाने वाली हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल उन्होंने IAS अफसर प्रदीप गवांडे से शादी की थी. इस शादी की खूब चर्चा भी हुई थी जिसके बाद महिला अफसर के गर्भवती होने का खुलासा पिछले महीने उस समय हुआ जब वह जिले में विस्थापित पाकिस्तानी नागरिकों से मिलने पहुंची. दरअसल इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी को पाकिस्तानी बुज़ुर्ग महिलाओं ने बेटा होने का आशीर्वाद भी दिया था जिसपर वह खिलखिला कर हंस पड़ी थीं. उन्होंने आगे कहा था कि बेटा हो या बेटी मैं कोई फर्क नहीं समझती. लेकिन उन्हें पाकिस्तान विस्थापित महिलाएं लगातार बेटा होने का आशीर्वाद ही दे रही थीं.
दूसरी ओर खुद टीना डाबी ने अपनी प्रेगनेंसी की पुष्टि करते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखा है और उन्हें राजधानी जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है, ऐसे में उनपर काम का ज्यादा प्रेशर नहीं होगा. हालांकि आने वाले दिनों में वह मैटेरनिटी लीव पर जाएंगी. ऐसे में संभावना है कि आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका भी नाम शामिल हो. जब तक लिस्ट नहीं आती है तब तक के लिए वह जैसलमेर में ही कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी. वहीं खबर है कि टीना डाबी ने लिस्ट आने से पहले ही जयपुर जाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने अपना घरेलू सामान धीरे-धीरे जयपुर में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. उन्हें उम्मीद है कि अगले एक से दो दिनों में उनका ट्रांसफर आर्डर आ जाएगा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…