IAS Shared Wedding Photo नई दिल्ली, IAS Shared Wedding Photo आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की है उसे देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे तस्वीर में शादी में बर्बाद होने वाला खाना दिख रहा है. जिसपर अधिकारी बोलते हैं कि ये वो तस्वीर है जिसे फोटोग्राफर लेना भूल […]
नई दिल्ली, IAS Shared Wedding Photo आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की है उसे देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे तस्वीर में शादी में बर्बाद होने वाला खाना दिख रहा है. जिसपर अधिकारी बोलते हैं कि ये वो तस्वीर है जिसे फोटोग्राफर लेना भूल गया है.
जब कहीं कोई बड़ा फंक्शन या समारोह होता है तो बड़ी संख्या में लोगों के लिए भोजन बनाया जाता है. पर इतनी बड़ी संख्या में मेहमानों के लिए बनाए खाने की बर्बादी भी बड़े पैमाने पर देखने को मिलती है. जिस तरफ अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता. खाना इतनी मात्रा में बर्बाद हो जाता है पर ऐसे असहाय लोगों में नहीं बाटा जाता जो अपने जीवन में रोज दो वक़्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहें हैं. इन दिनों इंटरनेट पर जो तस्वीर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने साझा की है ये हमें उसी बर्बादी की याद दिलाती है.
आईएएस अधिकारी ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, वह फोटो जो आपके वेडिंग फोटोग्राफर ने मिस कर दिया. खाना बर्बाद करना बंद करो.’ ये बात सच है कि तस्वीरें खुद बोलती हैं. इस तस्वीर में भी आप ऐसा ही कुछ देख सकते है की क्यों शादियों समारोह का खाना बर्बाद नहीं करना चाहिए. दरअसल फोटो में एक व्यक्ति बर्बाद खाने के ढेर के पास बैठ कर अपने लिए भोजन बीन रहा है. जो दृश्य काफी मार्मिक है.
The photo that your wedding photographer missed.
Stop wasting FOOD. pic.twitter.com/kKx9Mxadpp
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) February 18, 2022
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. जहां लोग काफी आलोचना भी कर रहे हैं की शादियों में जिस मात्रा में खाना बर्बाद होता है उससे कितने गरीबों का पेट भर सकता है.