Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पिस्तौल लहराकर धमकाने वालीं IAS पूजा खेडकर की मां बुरी फंसीं, 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पिस्तौल लहराकर धमकाने वालीं IAS पूजा खेडकर की मां बुरी फंसीं, 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Manorama Khedkar News: आईएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद मनोरमा खेडकर को पुणे कोर्ट में पेश किया गया था . उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहना होगा .मनोरमा खेडकर पर पुणे के एक गांव में किसान को […]

Advertisement
ias pooja khedakar
  • July 18, 2024 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Manorama Khedkar News: आईएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद मनोरमा खेडकर को पुणे कोर्ट में पेश किया गया था . उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहना होगा .मनोरमा खेडकर पर पुणे के एक गांव में किसान को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप लगा था .पुलिस ने उन्हें गुरुवार को ही गिरफ्तार किया था.

कोर्ट से पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा खेडकर को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने की मांग की थी. बता दें मनोरमा खेडकर पर जान से मारने की कोशिश के आरोप में धारा 307 बढ़ा दी गई है. उनपर पहले सिर्फ किसानों को धमकाने का मामला दर्ज किया गया था.

हथियार सरेंडर कर देंगे

वकील ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोई भी अपराध या एफआईआर की जानकारी नहीं है. हमें पुणे सीपी से एक पत्र मिला है. हम पिस्तौल का भी जवाब देंगे.पिस्तौल का लाइसेंस हमारे पास है . मनोरमा खेडकर 24 साल से लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल कर रही थी. अगर जरूरत पड़ती है तो हम हथियार सरेंडर कर देंगे.

जान का खतरा

वकील ने कहा कि एक साल पहले जब यह घटना हुई थी .तो शिकायतकर्ता के परिवार के 5-4 सदस्य भी वहां मौजूद थे . उस वक्त मनोरमा खेडकर की जान को खतरा था. बता दें कि पहले पूजा खेडकर की कम रैंकिंग के बाद भी आईएएस पद मिलने को लेकर विवाद हो रहा था. अब उनका परिवार भी पुलिस के जांच के दायरे में है

ये भी पढ़े :केशव पर डोरे डाल रहे अखिलेश, अगर BJP के 100 विधायक टूटे तो… योगी गए?

Advertisement