मुंबई: इन दिनों सुर्ख़ियों में चल रही ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार हो गईं हैं। पुणे पुलिस ने उन्हें रायगड जिले से गिरफ्तार किया। पिछले कुछ दिनों से वो फरार चल रही थीं, उनके ऊपर किसानों को धमकाने का आरोप है। आर्म्स एक्ट के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
शारीरिक विकलांगता श्रेणी और ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग करके आईएएस की नौकरी हासिल करने वाली पूजा खेडकर की मां का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में पूजा की मां मनोरम खेडकर अपने हाथ में बंदूक लिए किसानों को धमकी देते नजर आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले साल यानी 2023 का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरम बंदूक हाथ में लिए कुछ लोगों को धमकी दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला किसानों की जमीन कब्जाने से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि पूजा की मां मनोरम जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमकी दे रही हैं।
बता दें कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी को सौंपे अपने हलफनामे में खुद को दृष्टिबाधित और मानसिक तौर से बीमार बताया था। उन्होंने दिव्यांगता सर्टिफिकेट का उपयोग कर यूपीएससी में विशेष रियायतें हासिल की थीं। जिसकी वजह से सिविल सेवा की परीक्षा में कम नंबर होने के बावजूद उन्होंने परीक्षा पास कर ली। अब पूजा पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा पास करने के लिए शारीरिक विकलांगता श्रेणी और ओबीसी कोटे का दुरुपयोग किया है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…