• होम
  • राज्य
  • IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार, किसान को धमकाने का है आरोप

IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार, किसान को धमकाने का है आरोप

मुंबई: इन दिनों सुर्ख़ियों में चल रही ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार हो गईं हैं। पुणे पुलिस ने उन्हें रायगड जिले से गिरफ्तार किया। पिछले कुछ दिनों से वो फरार चल रही थीं, उनके ऊपर किसानों को धमकाने का आरोप है। आर्म्स एक्ट के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। […]

IAS पूजा खेडकर
  • July 18, 2024 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: इन दिनों सुर्ख़ियों में चल रही ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार हो गईं हैं। पुणे पुलिस ने उन्हें रायगड जिले से गिरफ्तार किया। पिछले कुछ दिनों से वो फरार चल रही थीं, उनके ऊपर किसानों को धमकाने का आरोप है। आर्म्स एक्ट के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

बंदूक लेकर किसानों को धमकाया

शारीरिक विकलांगता श्रेणी और ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग करके आईएएस की नौकरी हासिल करने वाली पूजा खेडकर की मां का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में पूजा की मां मनोरम खेडकर अपने हाथ में बंदूक लिए किसानों को धमकी देते नजर आ रही हैं।

जमीन कब्जाने से जुड़ा है मामला

बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले साल यानी 2023 का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरम बंदूक हाथ में लिए कुछ लोगों को धमकी दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला किसानों की जमीन कब्जाने से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि पूजा की मां मनोरम जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमकी दे रही हैं।

पूजा खेडकर पर लगे हैं ये आरोप

बता दें कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी को सौंपे अपने हलफनामे में खुद को दृष्टिबाधित और मानसिक तौर से बीमार बताया था। उन्होंने दिव्यांगता सर्टिफिकेट का उपयोग कर यूपीएससी में विशेष रियायतें हासिल की थीं। जिसकी वजह से सिविल सेवा की परीक्षा में कम नंबर होने के बावजूद उन्होंने परीक्षा पास कर ली। अब पूजा पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा पास करने के लिए शारीरिक विकलांगता श्रेणी और ओबीसी कोटे का दुरुपयोग किया है।