भोपाल: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर पर एक कुत्ते की तस्वीर के ऊपर लिखा है कि खोजकर लाने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा. बता दें कि ये कुत्ता कोई साधारण नहीं है बल्कि एमपी के आईएएस अफसर राहुल द्विवेदी का है. […]
भोपाल: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर पर एक कुत्ते की तस्वीर के ऊपर लिखा है कि खोजकर लाने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा. बता दें कि ये कुत्ता कोई साधारण नहीं है बल्कि एमपी के आईएएस अफसर राहुल द्विवेदी का है. आईएएस राहुल द्विवेदी का यह प्यारा कुत्ता ग्वालियर के एक ढाबे से गुम हो गया था. जिसके बाद ग्वालियर नगर निगम और पुलिस महकमे की टीमें पिछले तीन दिनों से इस कुत्ते को ढूंढ रही है. हालांकि, तीन दिनों से गायब इस कुत्ते के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार एमपी कैडर के आईएएस अफसर राहुल द्विवेदी इन दिनों दिल्ली में तैनात हैं. राहुल द्विवेदी के 2 प्यारे कुत्ते को भोपाल से दिल्ली ले जाने के दौरान ग्वालियर के बिलौआ इलाके में एक ढाबे पर कार रुकी. इसी बीच दोनों कुत्ते कार से बाहर निकल कर रफूचक्कर हो गए. जब स्टाफ ने देखा कि कार से कुत्ते गायब हैं तो वो हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने चारों तरफ कुत्तों की तलाश करने पर एक कुता मिला गया लेकिन दूसरा हाथ नहीं लगा।
कुत्ते गुम होने की खबर जब आईएएस अफसर राहुल द्विवेदी को मिली तो उन्होंने ग्वालियर के अधिकारियों से संपर्क किया. साथ ही आपको ये भी बता दें कि मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अफसर अनय द्विवेदी (अपने भाई) से भी सहायता ली. ग्वालियर शहर की पुलिस और नगर निगम पिछले तीन दिनों से खोए हुए कुत्ते को खोजने में जुटी हुई है।
अपको बता दें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कुत्ते के गुम जाने की पोस्टर भी चिपकाए गए हैं. ढूंढने को उचित इनाम देने की बात भी पोस्टर के पर लिखी हुई है. अब दीवारों पर चिपकाया यह पोस्टर ग्वालियर शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “