Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • IAS officer sends daughter to Anganwadi: मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारी जिला क्लेकटर पंकज जैन ने बेटी को प्री-स्कूलिंग के लिए आंगनवाड़ी भेजा

IAS officer sends daughter to Anganwadi: मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारी जिला क्लेकटर पंकज जैन ने बेटी को प्री-स्कूलिंग के लिए आंगनवाड़ी भेजा

IAS officer sends daughter to Anganwadi: मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारी पंकज जैन ने बेटी को आंगनवाड़ी में प्री-स्कूलिंग के लिए भेजा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पंकज जैन को बधाई दी और उन्हें एक पत्र लिखा, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने जिलाअधिकारी को लिखे पत्र में कहा, यह कार्य सराहनीय है, जिसे लेकर बधाई स्वीकार करें.

Advertisement
IAS officer sends daughter to Anganwadi
  • May 28, 2019 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश में कटनी के जिला कलेक्टर, एक आईएएस अधिकारी, पंकज जैन, अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए आंगनवाड़ी स्कूल में भेजते हैं. पंकज जैन ने आंगनवाड़ी स्कूल जो कि एक ग्रामीण बाल देखभाल केंद्र है उसमें अपनी बेटी को प्री स्कूल की पढ़ाई करने के लिए भेजा और कहा कि यह क्षेत्र के कई निजी प्ले स्कूलों से बेहतर है. पंकज जैन ने कहा, जब जिम्मेदार अधिकारी अपने बच्चों को इन स्थानों पर भेजते हैं, तो वहां की स्थिति अपने आप सुधर जाती है और अगर कुछ कमी है, तो वे उसे पूरा करते हैं और इसे सुधारने की कोशिश करते हैं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पंकज जैन के इस कदम पर उनकी सराहना की और उन्हें बधाई दी. इसके लिए राज्यपाल ने पंकज जैन को एक पत्र लिखा, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आनंदीबेन पटेल ने पत्र में लिखा, लोक सेवक समाज के लिए प्रेरणा होते हैं. समाज उनके आचरण का पालन करता है. आपके प्रयासों से सरकारी सेवकों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए सकारात्मक चेतना का संचार किया जाएगा. उम्मीद है, आप एक लोक सेवक के रूप में अपनी निष्ठा और समर्पण जारी रखेंगे.

पंकज जैन मध्य प्रदेश के कटनी में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 पर अपनी बेटी को भेजते हैं. यहां केवल क्लेकटर पंकज जैन नहीं बल्कि कई और अधिकारियों के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं. ये अपने आप में ऐसा इकलौता आंगनबाड़ी केंद्र है. यहां अधिकारियों के बच्चे सबसे पहले आईएस दंपत्ति जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए और एडीएम आर.उमा महेश्वरी के पहुंचे थे. उन्होंने इस सराहनीय काम की शुरूआत की. इसी के बाद अन्य विभाग के अफसर भी यहां पर अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजने लगे.

हाल ही में जबलपुर कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर व्यवस्थाओं की सराहना की. पीडब्लूडी कॉलोनी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 में 50 बच्चों में से कई बच्चे शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के हैं. इनमें से कलेक्टर डॉ.पंकज जैन की बेटी, जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए व एडीएम आर.उमा माहेश्वरी का बेटा, पीडब्लूडी ईई श्रीमती शारदा सिंह की बेटी भी हैं.

Owaisi Hits Back On Baba Ramdev Population control Foemula: बाबा रामदेव ने कहा तीसरे बच्चे का वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए, ओवैसी बोले मोदी जी भी तीसरी संतान हैं

Gail India Record Profit: गेल इंडिया लिमिटेड को हुआ अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा, 2018-19 में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा

Tags

Advertisement