Advertisement

Sanjay Popli Son Death : परिजनों का विजलेंस पर आरोप, 12 घंटे थाने में बिठाकर किया टॉर्चर

चंडीगढ़, बीते सोमवार ही पंजाब के 2008 बैच के सीनियर आईएएस अफसर संजय पोपली को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था. जहां आज उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज वह अपने घर लौटने वाले थे. इसी बीच उनके 26 साल के बेटे कार्तिक ने कथित तौर पर लाइसेंस गन से गोली […]

Advertisement
Sanjay Popli Son Death : परिजनों का विजलेंस पर आरोप, 12 घंटे थाने में बिठाकर किया टॉर्चर
  • June 25, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, बीते सोमवार ही पंजाब के 2008 बैच के सीनियर आईएएस अफसर संजय पोपली को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था. जहां आज उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज वह अपने घर लौटने वाले थे. इसी बीच उनके 26 साल के बेटे कार्तिक ने कथित तौर पर लाइसेंस गन से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. उनके इकलौते बेटे का शव शनिवार को चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. उसके सिर में गोली लगी थी. कार्तिक को 7.62 एमएम की गोली लगी थी. पुलिस को सूचना मिली की कार्तिक ने आत्महत्या कर ली है लेकिन परिजनों के आरोप तो कुछ और ही कहते हैं.

मृतक की माँ ने लगाए संगीन आरोप

वहीं कार्तिक की मां श्री ने आरोप बेटे की मौत को लेकर विजिलेंस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. जहां उन्होंने बताया कि विजिलेंस के मुलाजिमों ने ही उनके बेटे को गोली मारी है. श्री कहती हैं कि “ये लोग हमारे साथ ऐसे कर सकते हैं तो आम जनता के साथ क्या करते होंगे. दूसरी ओर पुलिस ने उनके सभी आरोपों का खंडन किया है. पुलिस के अनुसार, पोपली के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारा है. बहरहाल पिस्टल सील कर दी गई है. पुलिस अब उस पिस्टल की बैलिस्टिक जांच करवाएगी।

घंटों तक बिठाकर टॉर्चर करने का आरोप

संजय पोपली की पत्नी श्री ने अपने आरोपों में कहा कि आज कोर्ट में संजय पोपली की पेशी थी. पेशी के बाद विजिलेंस संजय पोपली को साथ लेकर उनके आवास आई थी. विजिलेंस की टीम ने उनके बेटे कार्तिक के ऊपर पिस्टल तान रखी थी. और साथ में उन्हें भी धक्का मारा।

श्री ने विजलेंस पर 12 घंटे तक उनके बेटे को थाने में बिठाकर टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया है. कार्तिक की मां ने डीएसपी वरिंदर गोयल पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस घटना को लेकर कहा, विजिलेंस ने 80 साल के बुजुर्ग को घर के बाहर निकाल दिया। वह बताती हैं कि डीएसपी अजय उनके बेटे से कहते थे कि झूठा बयान दो नहीं तो बुरा हाल कर देंगे. उनके बेटे को इस दौरान कई बार पीटा भी गया. इसके अलावा परिजनों का कहना है कि उनके घर में कोई हथियार नहीं था जिससे कार्तिक हदखुशी कर सके.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement