IAS Ashok Khemka Transfer: 27 साल में 52वीं बार हुआ हरियाणा कैडर के आईएएस अशोक खेमका का ट्रांसफर

IAS Ashok Khemka Transfer: चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का हरियाणा सरकार ने एक बार फिर ट्रांसफर कर दिया है. अशोक खेमका का 27 साल के आईएएस करियर में 52वीं बार तबादला हुआ है. उन्हें मंत्री अनिल विज के खेल और युवा मामलात विभाग से हटाकर विज्ञान एवं तकनीकी विभाग में प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया है.

Advertisement
IAS Ashok Khemka Transfer: 27 साल में 52वीं बार हुआ हरियाणा कैडर के आईएएस अशोक खेमका का ट्रांसफर

Aanchal Pandey

  • March 3, 2019 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चंडीगढ़. हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अशोक खेमका का एक बार फिर ट्रांसफर कर दिया गया है. अशोक खेमका 1991 बैच के आईएएस हैं. अपने 27 साल के करियर में उनका 52वीं बार ट्रांसफर किया गया है. आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को हरियाणा के खेल और युवा मामलात विभाग के प्रधान सचिव से हटाकर विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया है. आपको बता दें कि खेमका इस पद पर पहले भी रह चुके हैं. उन्होंने हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज के खेल और युवा मामलात विभाग में करीब 15 महीने अपनी सेवा दी. हरियाणा सरकार ने अशोक खेमका के साथ 8 और आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.

गौरतलब है कि आईएएस अशोक खेमका पहली बार 2012 में चर्चा में आए थे. उस समय खेमका ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ कंपनी के बीच हुई लैंड डील के नामांतरण को रद्द कर दिया था. इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थी और उन्होंने पुलिस में भी मामला दर्ज कराया था.

अशोक खेमका मूलतः पश्चिम बंगाल से हैं, उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की. उसके बाद मुंबई से एमबीए और कंप्यूटर साइंस में पीएचडी भी की है. उन्होंने अपने कार्यकाल में हरियाणा के अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए. यही वजह है कि अपने 27 साल के आईएएस के करियर में अशोक खेमका का कई बार तबादला हुआ. बार-बार ट्रांसफर के चलते खेमका ने पूर्ववर्ती भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के खिलाफ मीडिया के सामने नाराजगी भी जताई थी.

Ravindra Jadeja Wife Joins BJP: भाजपा से जुड़ीं क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जामनगर रैली से एक दिन पहले बीजेपी की सदस्यता ली

Abhinandan Varthaman Returns India: अभिनंदन वर्तमान की वापसी के बाद 1971 के भारत-पाक युद्ध में लापता हुए भारतीयों के परिजन बोले- हमारे अपने कब वापस आएंगे, मदद करें पीएम नरेंद्र मोदी

Tags

Advertisement