Inkhabar logo
Google News
पूजा खेडकर के बाद विवादो में घिरे IAS अभिषेक सिंह, विकलांगता कोटे से बने अधिकारी

पूजा खेडकर के बाद विवादो में घिरे IAS अभिषेक सिंह, विकलांगता कोटे से बने अधिकारी

IAS Abhishek Singh: 2023 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर आईएएस की नौकरी पाने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग कोटा और विकलांगता लाभ का कथित तौर पर दुरुपयोग करने का आरोप है। इस पूरे विवाद में अब एक और नाम जुड़ रहा है, जहां 2011 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह की नियुक्ति भी जांच के दायरे में आ गई है।

क्या विकलांगता श्रेणी के पात्र है अभिषेक ?

आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की वायरल पोस्ट के बाद हीरो फिगर वाले अभिषेक सिंह के लिए भी सोशल मीडिया यूज़र्स की विभिन्न प्रतिक्रियाए सामने आ रही है। यूपीएससी की पीडीएफ के अनुसार, सिंह को विशेष रूप से लोकोमोटर विकलांगता (एलडी) के तहत कोटा आवंटित किया गया है। इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सिंह इस श्रेणी के तहत पात्र हैं।

क्या यूपी सरकार ने अभिषेक को बर्खास्त किया ?

एक यूज़र ने दावा किया कि सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। जबकि दूसरे यूज़र ने संसद सदस्य बनने में सफल नहीं होने के बाद आईएएस में फिर से शामिल होने के उनके प्रयास के बारे मेंं बताया, लेकिन योगी सरकार ने उन्हें इसके बजाय राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। इस विवाद के कारण यूपीएससी नियुक्तियों में पारदर्शिता को लेकर कई सवाल खड़े हुए है।

यह भी पढ़े :-Amarnath Yatran 2024: बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं का आंकड़ा 3 लाख के पार, भक्तों में गजब का उत्साह

Tags

IAS Abhishek Singhinkhabarlatest newsLocomotor Disability Quotapuja khedkarUPSC
विज्ञापन