IAF strike Pakistan, POK beyond LOC, Balakot Sector, Mirage Planes: भारत के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, टैंक का इस्तेमाल कर 15 जगह तोड़ा सीजफायर

IAF strike Pakistan, POK beyond LOC, Balakot Sector, Mirage Planes: मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना ने इंटरपोल की जानकारी के बाद जैश ए मोहम्मद के आंतकी कैंप एयर स्ट्राइक करके तबाह कर दिए. इसी के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान मंगलवार शाम से भारत की सीमा पर अंधाधुंध गोलाबारी कर रहा है. पाकिस्तान ने टैंक की मदद से सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Advertisement
IAF strike Pakistan, POK beyond LOC, Balakot Sector, Mirage Planes: भारत के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, टैंक का इस्तेमाल कर 15 जगह तोड़ा सीजफायर

Aanchal Pandey

  • February 27, 2019 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगर. मंगलवार को भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने पहले कहा कि भारत की इस एयर स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ है. बाद में पाकिस्तान ने कहा कि वो इसका बदला लेंगे. इसी के बाद मंगलवार शाम 5.30 बजे से भारतीय सीमा पर फायरिंग कर रहा है. भारत के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम यानि सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर में गोलीबारी की.

पाकिस्तान ने मंगलवार शाम 5:30 बजे कृष्णाघाटी सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति के कारण, राजौरी जिले में एलओसी से 0-5 किमी की दूरी पर स्थित सभी सरकारी और निजी स्कूल बुधवार के लिए बंद कर दिए गए हैं. जिले के सभी स्कूलों में बुधवार के लिए 5, 6 और 7 कक्षा की परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं. शोपियां जिले के मेमेंडर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भी मुठभेड़ चल रही है. पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में टैंकों का भी इस्तेमाल किया है.

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास 12 से 15 स्थानों पर भारी कैलिबर हथियारों के साथ गोलाबारी करके शाम 6:30 बजे युद्ध विराम उल्लंघन शुरू कर दिया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके परिणाम में पाक की 5 चौकियां तबाह हो गई और पाक सेना के कई जवान घायल हुए. पाकिस्तान की सेना भी ग्रामीणों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए असैनिक घरों से मोर्टार और मिसाइल दागती हुई देखी गई. इस कारण भारतीय 5 सैनिकों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से 2 को अस्पताल ले जाया गया. अभी उनकी हालत स्थिर है.

Air Force Air Strike in Balakot: भारतीय वायु सेना ने की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक और अटारी-वाघा बॉर्डर पर जमकर थिरके लोग, देखें वीडियो

IAF Strike Pakistan: एयर स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरे पाकिस्तानी, ट्विटर पर बोले- पेड़- पौधे पर बम बरसा कर उछल रहा भारत

Tags

Advertisement