IAF strike Pakistan, POK beyond LOC, Balakot Sector, Mirage Planes: मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना ने इंटरपोल की जानकारी के बाद जैश ए मोहम्मद के आंतकी कैंप एयर स्ट्राइक करके तबाह कर दिए. इसी के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान मंगलवार शाम से भारत की सीमा पर अंधाधुंध गोलाबारी कर रहा है. पाकिस्तान ने टैंक की मदद से सीजफायर का उल्लंघन किया है.
श्रीनगर. मंगलवार को भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने पहले कहा कि भारत की इस एयर स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ है. बाद में पाकिस्तान ने कहा कि वो इसका बदला लेंगे. इसी के बाद मंगलवार शाम 5.30 बजे से भारतीय सीमा पर फायरिंग कर रहा है. भारत के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम यानि सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर में गोलीबारी की.
पाकिस्तान ने मंगलवार शाम 5:30 बजे कृष्णाघाटी सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति के कारण, राजौरी जिले में एलओसी से 0-5 किमी की दूरी पर स्थित सभी सरकारी और निजी स्कूल बुधवार के लिए बंद कर दिए गए हैं. जिले के सभी स्कूलों में बुधवार के लिए 5, 6 और 7 कक्षा की परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं. शोपियां जिले के मेमेंडर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भी मुठभेड़ चल रही है. पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में टैंकों का भी इस्तेमाल किया है.
Pakistan troops were also seen firing mortars&missiles from civilian houses using villagers as shields.However,Indian Army targeted Pak posts away from civilian localities. In exchange of fire, our 5 soldiers suffered minor injuries, of which 2 were taken to hospital & are stable https://t.co/Abs2CE2A2m
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास 12 से 15 स्थानों पर भारी कैलिबर हथियारों के साथ गोलाबारी करके शाम 6:30 बजे युद्ध विराम उल्लंघन शुरू कर दिया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके परिणाम में पाक की 5 चौकियां तबाह हो गई और पाक सेना के कई जवान घायल हुए. पाकिस्तान की सेना भी ग्रामीणों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए असैनिक घरों से मोर्टार और मिसाइल दागती हुई देखी गई. इस कारण भारतीय 5 सैनिकों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से 2 को अस्पताल ले जाया गया. अभी उनकी हालत स्थिर है.