Inkhabar logo
Google News
घर-पैसा मोदी से लूंगा लेकिन वोट नहीं दूंगा। मुसलमान बोले- राहुल आगे बढ़ो सारे मोमिन तुम्हारे साथ

घर-पैसा मोदी से लूंगा लेकिन वोट नहीं दूंगा। मुसलमान बोले- राहुल आगे बढ़ो सारे मोमिन तुम्हारे साथ

Viral Video: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। महा विकास अघाड़ी यानि MVA और महायुति में मुख्य मुकाबला है। भाजपा अपने सहयोगी दलों के सहारे सत्ता में वापसी करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी बीच महाराष्ट्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के बीच पीएम मोदी को लेकर नफरत का पता चलता है।

सारे मोमिन राहुल के साथ

वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम कह रहा है कि हमें लाडली बहन योजना का फायदा हो रहा है। मेरी बेगम को साढ़े 7 हजार रुपये मिले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का भी फायदा मिला है। मेरे खाते में घर बनाने के लिए दो लाख रुपये आये। मेरे मोहल्ले और आस-पास में 3-4 घर बने हैं। बुजुर्ग मुस्लिम ने साथ में ये भी कहा कि हम वोट लेकिन महाविकास अघाड़ी को देंगे। बुजुर्ग ने कहा कि ये योजनाएं सरकार की है तो इसके लिए हम मोदी को वोट क्यों दे। इस दौरान एक मुस्लिम महिला कहती है कि उन्हें पैसा मिल रहा लेकिन वोट राहुल को देंगी। अन्य मुस्लिम युवाओं ने कहा कि राहुल तुम आगे बढ़ो सारे मोमिन तुम्हारे साथ हैं।

Yojnaye hum BJP ki lenge par vote Congress ko denge 🤡 pic.twitter.com/xqlbv4hlk0

— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) November 7, 2024

20 नवंबर को चुनाव

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। 26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस वक़्त महाराष्ट्र में महायुति यानी भाजपा, शिवसेना और NCP अजित पवार गुट की सरकार है। रिजल्ट की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी।

 

करारी हार के बाद कमला का दिल भारी, अमेरिकियों को लेकर ये क्या बोल बैठीं!

जितना तुम्हारा उतना हमारा भी हिंदुस्तान, इस मुस्लिम नेता ने हिंदुओं को दी सुधर जाने की चेतावनी

Tags

Maharashtra Assembly electionsMaharashtra Assembly Elections 2024muslim votersnarendra modi
विज्ञापन