Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाप-बेटे को मौत की घाट उतार दूंगा! संभल हिंसा में फंसे सांसद बर्क को युवक ने घर में घुसकर धमकाया

बाप-बेटे को मौत की घाट उतार दूंगा! संभल हिंसा में फंसे सांसद बर्क को युवक ने घर में घुसकर धमकाया

संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में काम करने वाले कामिल ने नख्खासा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें दावा किया गया है कि 20 दिसंबर को जुमे के दिन जामा मस्जिद में घुसने वाले युवक ने ही बर्क को मारने की धमकी दी। युवक से सांसद और उनके पिता को जान का खतरा है। कामिल ने पुलिस से सांसद के आवास पर सुरक्षा की मांग की है।

Advertisement
Zia ur Rahman Barq
  • December 28, 2024 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी युवक ने घर में घुसकर धमकी दी कि जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुर्रहमान की जान ले लेगा। युवक का कहना है कि सासंद और उनके पिता ने बहुत परेशान किया है, अब उनकी जान जाएगी।

जानिए पूरा मामला

सांसद बर्क के घर में काम करने वाले कामिल ने इसे लेकर नख्खासा थाना पुलिस को आवेदन सौंपा है। जिसमें दावा किया गया है कि 20 दिसंबर को जुमे के दिन जामा मस्जिद में घुसने वाले युवक ने ही बर्क को मारने की धमकी। युवक से सांसद और उनके पिता को जान का खतरा है। कामिल ने पुलिस से सांसद के आवास पर सुरक्षा की मांग की।

जानिए कौन है आरोपी युवक

पुलिस को दिए आवेदन में जिस युवक का जिक्र किया गया है, उसका नाम अजय शर्मा है। अजय संभल का ही रहने वाला है। 20 दिसंबर को वह अचानक जामा मस्जिद में घुस आया था। वह मस्जिद के अंदर माथा टेक कर अंदर जाने लगा तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था लेकिन बाद में जमानत मिल गई थी। बता दें कि संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क आरोपी नंबर वन है।

 

मनमोहन सिंह के लिए शहबाज शरीफ से भिड़ गए पाकिस्तानी, गाली दे-देकर उतार दी इज्ज़त

 

मुस्लिम लड़के से संबंध बनाते पकड़ी गई बांग्लादेशी हिंदू महिला, कट्टरपंथियों ने पकड़ कर किया गैंग रेप, चली गई जान

 

दक्षिण कोरियाई संसद में हाई वोल्टेज ड्रामा, महाभियोग को लेकर सांसदों ने एक-दूसरे के कॉलर पकड़े

Advertisement