नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। सीएम देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि दंगाइयों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा, उनसे एक-एक रूपया वसूला जायेगा तो दूसरी ओर डिप्टी CM अजित पवार ने मुस्लिम समुदाय को सुरक्षा का भरोसा दिया है।
मुंबई। नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। सीएम देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि दंगाइयों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा, उनसे एक-एक रूपया वसूला जायेगा तो दूसरी ओर डिप्टी CM अजित पवार ने मुस्लिम समुदाय को सुरक्षा का भरोसा दिया है।
अजीत पवार ने कहा है कि जो भी मुस्लिम भाइयों की तरफ आँख उठाकर देखेगा, हम उसकी आंखें निकाल लेंगे। दो समूहों के बीच झगड़ा लगाकर जो कानून को अपने हाथ में लेगा, उसे किसी भी हालत में नहीं बख्शेंगे। अजीत पवार ने ये बयान पार्टी की तरफ से मुंबई के इस्लाम जिमखाना में आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान कहा। उन्होंने रमजान को एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार बताया।
पवार ने कहा कि आपका भाई अजीत पवार आपके साथ खड़ा है। जो भी मुस्लिम भाइयों को आंख दिखायेगा, उसे हम नहीं बख्शेंगे, चाहे वो कोई हो। छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और शाहू जी महाराज ने जातियों को एक साथ लाकर समाज के उत्थान का मार्ग दिखाया। हमें इस विरासत को आगे बढ़ाना है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। इस बीच, नागपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।