• होम
  • राज्य
  • जितना मिलेगा सब खोदकर निकाल दूंगा….ईद से पहले फॉर्म में आये योगी, बोले कोर्ट की वजह से चुप वरना मथुरा में अब तक…

जितना मिलेगा सब खोदकर निकाल दूंगा….ईद से पहले फॉर्म में आये योगी, बोले कोर्ट की वजह से चुप वरना मथुरा में अब तक…

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल की खुदाई पर बड़ा बयान दिया है। ANI के साथ पॉडकास्ट में सीएम योगी ने मथुरा की ईदगाह मस्जिद और कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर बड़ी टिप्पणी की है।

inkhbar News
  • March 26, 2025 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल की खुदाई पर बड़ा बयान दिया है। ANI के साथ पॉडकास्ट में सीएम योगी ने मथुरा की ईदगाह मस्जिद और कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वो अदालत का कहना मान रहे हैं वरना अभी तक वहाँ बहुत कुछ हो गया होता। संभल में चल रही खुदाई पर योगी ने कहा कि हम सब खोदकर बाहर निकालेंगे।

हर जगह होगी खुदाई

संभल से लेकर वाराणसी तक नए मंदिर खोजने की बात पर योगी ने कहा कि हम जितने मंदिर खोज पाएंगे, खोजेंगे। मथुरा मामले के कोर्ट में होने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अदालत का ही कहना मान रहे हैं, वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अब तक संभल में कुल 54 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है। इसके अलावा कुछ और के लिए भी प्रयास जारी हैं। जितना मिलेगा हम सब खोदकर निकालेंगे।

वक्फ बोर्ड का कुछ भी चल जाएगा

अखिलेश यादव और सपा के लोगों की औरंगजेब से तुलना के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि वह उन्हें आदर्श मानते हैं योगी ने कहा कि ये लोग महाराणा प्रताप, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह के बारे में क्या बताएंगे? इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने वक्फ पर बिल का भी बचाव किया। योगी ने कहा कि आज तक वक्फ बोर्ड ने कौन सा कल्याणकारी काम किया है। ऐसा एक भी काम गिनाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड जहां भी दावा करता है, वह जगह उसकी संपत्ति मानी जाती है। यह कैसे चलेगा? हम दंग हैं कि यह कैसा आदेश है?

 

आरा रेलवे स्टेशन पर खेला गया खूनी खेल, सनकी आशिक ने बाप-बेटी की गोली मारकर खुद को भी किया शूट, Video देखकर कांपा बिहार

 

Tags

CM Yogi