जयपुर। राजस्थान के सालासर थाना क्षेत्र के हरासर गांव में लव जिहाद का एक अजीब मामला सामने आया है। 22 वर्षीय दीक्षा चूरू किसी मुस्लिम लड़के से नहीं बल्कि 3 बच्चों के बाप से प्यार कर बैठी है। दीक्षा एसपी कार्यालय पहुंची और गायक याकूब उर्फ अमृत राजस्थानी से सुरक्षा की मांग की। उसने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से याकूब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है और अब वह उसके बिना नहीं रह सकती।
दीक्षा ने बताया कि वह हरासर गांव की रहने वाली है और बीए की पढ़ाई कर रही है। उसके पिता दिल्ली में डांस टीचर हैं। 29 वर्षीय याकूब न सिर्फ उसी गांव का रहने वाला है बल्कि उसके परिवार से उसके करीबी संबंध भी थे। दीक्षा के मुताबिक वे पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे और दिन में करीब 18 घंटे फोन पर बात करते थे। दीक्षा का आरोप है कि उसके परिवार ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। उसने सुना था कि लड़का नशा करता है, इसलिए वह यह रिश्ता नहीं चाहती थी।
30 दिसंबर की शाम को दीक्षा चुपचाप घर से निकलकर रतनगढ़ पहुंच गई। उसने याकूब को फोन किया, जो तुरंत वहां आ गया। दोनों पहले जयपुर गए, फिर वहां से फ्लाइट लेकर मुंबई चले गए। मुंबई में उन्होंने लिव-इन के कानूनी दस्तावेज बनवाए और उसके बाद ट्रेन से इधर-उधर आते-जाते रहे। दीक्षा ने कहा, “मैंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है, लेकिन अब याकूब और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। उसने मेरे लिए सब कुछ छोड़ दिया, अब मैं भी उसके बिना नहीं रह सकती।” 30 दिसंबर को जब दीक्षा लापता हुई, तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन जब पता चला कि वह याकूब के साथ है, तो गांव में बवाल मच गया।
ये भी पढ़ेंः- …जब राहुल गांधी ने PM मोदी से कहा रुकिए लेकिन नहीं माने मोदी-शाह, ले लिया इतना बड़ा फैसला!
मुंह छिपाकर महाकुंभ पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस, यूजर्स बोले: अब कोई कांड मत करना