नई दिल्ली: पप्पू यादव को दो अलग-अलग गैंगस्टरों ने धमकी दी है. पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमाकाया है. उन्होंने कहा कि टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे. बता दें लॉरेंस गैंग ने मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी. बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर कानून परमिशन दे तो मैं मात्र 24 घंटे में पूरे दो टके के इस अपराधी का नेटवर्क खत्म कर दूंगा. अब इस घटना के 13 दिन बाद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है.
पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी से शिकायत की है. सांसद को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि उनके सभी ठिकानों की जानकारी उनके पास है. इतना ही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था. परंतु पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद ऑडियो वायरल हो रहे हैं. इस ऑडियो में एक शख्स पप्पू यादव को अपशब्द कह रहा. शख्स ने कहा कि भाई ने जेल से जैमर बंद करवा कर वीडियो कॉल किया था. लेकिन तुमने नहीं उठाया. ये तुमने गलत किया. इसका अंजाम अब भुगतना पड़ेगा.
झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सांसद को धमकी दी है. मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया है पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों से जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था. गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि औकात में रहकर चुपचाप केवल राजनीति करो, ज्यादा तीन-पांच के चक्कर में मत पड़ो. वरना हमेशा के लिए रेस्ट इन पीस कर देंगे.
ये भी पढ़े: वडोदरा में भारत-स्पेन के पीएम का भव्य रोड शो, देश को दी कई बड़ी सौगात
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…
टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च किया है।…
राहुल गांधी ने गौतम अडानी मामले में एक बार फिर से मोदी सरकार पर बड़ा…
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक में एक्स्ट्रा…
एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने के बाद निर्दलीय और छोटी पार्टियों ने अपनी सक्रियता…
व्हाट्सएप के नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप…