नई दिल्ली: पप्पू यादव को दो अलग-अलग गैंगस्टरों ने धमकी दी है. पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमाकाया है. उन्होंने कहा कि टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे. बता दें लॉरेंस गैंग ने मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी. बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर कानून परमिशन दे तो मैं मात्र 24 घंटे में पूरे दो टके के इस अपराधी का नेटवर्क खत्म कर दूंगा. अब इस घटना के 13 दिन बाद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है.
पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी से शिकायत की है. सांसद को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि उनके सभी ठिकानों की जानकारी उनके पास है. इतना ही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था. परंतु पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद ऑडियो वायरल हो रहे हैं. इस ऑडियो में एक शख्स पप्पू यादव को अपशब्द कह रहा. शख्स ने कहा कि भाई ने जेल से जैमर बंद करवा कर वीडियो कॉल किया था. लेकिन तुमने नहीं उठाया. ये तुमने गलत किया. इसका अंजाम अब भुगतना पड़ेगा.
झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सांसद को धमकी दी है. मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया है पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों से जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था. गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि औकात में रहकर चुपचाप केवल राजनीति करो, ज्यादा तीन-पांच के चक्कर में मत पड़ो. वरना हमेशा के लिए रेस्ट इन पीस कर देंगे.
ये भी पढ़े: वडोदरा में भारत-स्पेन के पीएम का भव्य रोड शो, देश को दी कई बड़ी सौगात
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…