नई दिल्ली: यूपी के महोबा में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत के साथ अजीब घटना सामने आई है. उनसे एक वोटर ने ऐसी मांग कर दी कि वह कुछ देर तक हैरानी से उसका मुंह देखते रह गए. फिर विधायक जी ने उसे समझाया बुझाया और मदद करने का आश्वासन दिया. हालांकि ये डिमांड ही ऐसी थी. जिसमें वोटर ने विधायक से कहा कि उसने चुनाव में उन्हें वोट किया था. जिसके बदौलत वह विधायक बने है. इसलिए अब वह उसका ब्याह कराएं. बता दें यह घटना एक पेट्रोल पंप की है.
विधायक और पेट्रोल पंप कर्मचारी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इनखबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. विधायक ब्रजभूषण राजपूत जैसे ही अपने कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचे पंप का कर्मचारी अपना काम छोड़कर उनके पास आ गए. पहले विधायक को लगा कि कर्मचारी को कोई परेशानी होगी किसी मामले में फरियाद के लिए आया है. मगर जब कर्मचारी ने वाकई अपनी फरियाद उनके सामने रख दी तो विधायक हैरान रह गए.
पंप कर्मचारी ने विधायक से अभी तक शादी न होने का दर्द बताया और कहा कि उसने इसी उम्मीद में वोट दिया था. विधायक मदद करेंगे उसकी शादी हो जाएगी. उसने कहा कि वो वोटर है, वोट दिया है. अब विधायक की जिम्मेदारी है उसकी शादी कराएं. विधायक और कर्मचारी के बीच हो रही इस मजेदार बात-चीत का किसी ने वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के अंत में विधायक कर्मचारी से हाथ मिलाते है और उसे शादी कराने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…