• होम
  • राज्य
  • मैंने आपको वोट दिया अब मेरी शादी कराइए, वोटर की ऐसी मांग सुनकर हैरान विधायक जी

मैंने आपको वोट दिया अब मेरी शादी कराइए, वोटर की ऐसी मांग सुनकर हैरान विधायक जी

नई दिल्ली: यूपी के महोबा में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत के साथ अजीब घटना सामने आई है. उनसे एक वोटर ने ऐसी मांग कर दी कि वह कुछ देर तक हैरानी से उसका मुंह देखते रह गए. फिर विधायक जी ने उसे समझाया बुझाया और मदद करने का आश्वासन दिया. हालांकि ये डिमांड ही ऐसी […]

Petrol Pamp
inkhbar News
  • October 16, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: यूपी के महोबा में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत के साथ अजीब घटना सामने आई है. उनसे एक वोटर ने ऐसी मांग कर दी कि वह कुछ देर तक हैरानी से उसका मुंह देखते रह गए. फिर विधायक जी ने उसे समझाया बुझाया और मदद करने का आश्वासन दिया. हालांकि ये डिमांड ही ऐसी थी. जिसमें वोटर ने विधायक से कहा कि उसने चुनाव में उन्हें वोट किया था. जिसके बदौलत वह विधायक बने है. इसलिए अब वह उसका ब्याह कराएं. बता दें यह घटना एक पेट्रोल पंप की है.

पंप कर्मी की फरियाद सुन दंग हो गए विधायक


विधायक और पेट्रोल पंप कर्मचारी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इनखबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. विधायक ब्रजभूषण राजपूत जैसे ही अपने कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचे पंप का कर्मचारी अपना काम छोड़कर उनके पास आ गए. पहले विधायक को लगा कि कर्मचारी को कोई परेशानी होगी किसी मामले में फरियाद के लिए आया है. मगर जब कर्मचारी ने वाकई अपनी फरियाद उनके सामने रख दी तो विधायक हैरान रह गए.

 

मैं आपका वोटर…आप मेरी शादी कराइए

 

पंप कर्मचारी ने विधायक से अभी तक शादी न होने का दर्द बताया और कहा कि उसने इसी उम्‍मीद में वोट दिया था. विधायक मदद करेंगे उसकी शादी हो जाएगी. उसने कहा कि वो वोटर है, वोट दिया है. अब विधायक की जिम्मेदारी है उसकी शादी कराएं. विधायक और कर्मचारी के बीच हो रही इस मजेदार बात-चीत का किसी ने वीडियो बना लिया. अ‍ब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के अंत में विधायक कर्मचारी से हाथ मिलाते है और उसे शादी कराने का आश्‍वासन देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े:

महाराष्ट्र चुनाव से पहले इस नेता ने किया खेला, कांग्रेस का हाथ छोड़ NCP में हुए शामिल