नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवा पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एयर इंडिया को खूब खरी-खरी सुनाई। एक लंबा पोस्ट लिखकर उन्होंने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। उन्होंने बताया है कि उन्हे भोपाल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बहुत परेशानी हुई। उन्होंने टूटी हुई सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी की। केंद्रीय मंत्री के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया । लोग एयर इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
मुझे बहुत तकलीफ हुई – केंद्रीय मंत्री
कृषि मंत्री ने लिखा- आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था। जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? इस पर उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं… क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा। शिवराज सिंह चौहान के इस पोस्ट पर एयर इंडिया का औपचारिक जवाब भी आया।
लोगों की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री की इस पोस्ट एक यूजर ने लिखा कि कम से कम केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर तो एयर इंडिया को एआई वाला जवाब नहीं देना चाहिए था। वहीं एक शख्स ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके लिए मोटी तनख्वाह लेकर मोटे हो रहे अधिकारी जिम्मेदार हैं। व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं है। यह अकेली हवाई जहाज का हाल नहीं है। कई विभागों में ऐसा हो रहा है। अब चूंकि आपको इसका सामना करना पड़ा। इसलिए यह दिख गया।
ये भी पढ़ेंः- मोदी की गारंटी का क्या हुआ मैडम? आतिशी ने नई नवेली सीएम रेखा को लिखी चिट्ठी, पूछ लिया बड़ा सवाल
गजब! पाप धोने महाकुंभ पहुंचे चोर, शातिर पुलिस ने पकड़ने के लिए 10 दिनों तक साथ में लगाई डुबकी