Inkhabar logo
Google News
मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि पीएम मोदी…बोली हेमा मालिनी

मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि पीएम मोदी…बोली हेमा मालिनी

लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आ रहे हैं. शुरूआती रुझानों में एग्जिट पोल से विपरीत परिणाम आते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 10 साल बाद 100 के पार सीटें जीतती हुई दिख रही है. अभी तक के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी 240 और एनडीए 290 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस 101 और I.N.D.I.A गठबंधन 233 सीटों पर आगे चल रहा है। इसी बीच हेमा मालिनी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने।

क्या कहा हेमा मालिनी ने?

मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम शानदार जीत हासिल कर रहे हैं। मैं चाहूंगी कि पूरा देश जीते। यही मेरी कामना है, यही प्रार्थना लेकर मैं यहां आई हूं…मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें और देश का विकास आगे बढ़े।

#WATCH | Hema Malini says, “…I am happy that we are winning wonderfully. I would like the entire nation to win. That is my wish, I have come here with that prayer…I pray to God that PM Modi becomes the Prime Minister once again and the development of the country… https://t.co/2VeLmnA5Ju pic.twitter.com/CgOaH2c1eT

— ANI (@ANI) June 4, 2024

मोदी सरकार के 6 मंत्री पिछड़े

लोकसभा चुनाव के नतीजों में मोदी सरकार के 6 मंत्री पीछे चल रहे हैं। बता दें कि स्मृति ईरानी, नारायण राणे, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय तथा गिरिराज सिंह सहित मोदी सरकार के 6 मंत्री पीछे चल रहे हैं। अब तक के रुझानों में एनडीए 290 सीटों पर आगे है, वहीं इंडिया गठबंधन का कुल आंकड़ा 233 तक पहुंच चुका है।

मोदी फिर नहीं बनेंगे पीएम? सच हो रही है सुब्रमण्यम स्वामी की भविष्यवाणी

Lok Sabha Elections 2024: बारामती में ननद ने भाभी को पछाड़ा, सुनेत्रा पवार से सुप्रिया सुले 8 हजार वोटों से आगे

Tags

Breaking Election Result 2024Election Counting Updatehema maliniIndia Election Result 2024inkhabarlok sabha election 2024 resultLoksabha Election Result 2024 LiveToday Loksabha Election Result 2024लोकसभा चुनाव परिणाम 2024लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Live Update
विज्ञापन