मैं 45 दिनों से सोया नहीं हूं…टारगेट पूरा नहीं कर पाया तो मैनेजर ने कर ली खुदकुशी

लखनऊ: यूपी के झांसी में एक फाइनेंस कम्पनी के एरिया मैनेजर ने खुदकुशी कर ली. वहीं मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले दो महीने से अधिकारी उस पर टारगेट पूरा करने को लेकर दवाब बना रहे थे. टारगेट पूरा नहीं होने पर उसके वेतन से पैसा काटने की धमकी दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. वहीं शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक 42 वर्षीय तरुण सक्सेना झांसी जनपद के गुमनावरा पिछोर के रहने वाले थे, वो फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे. उनका एक बेटा और एक बेटी है. सुबह के समय में जब नौकरानी घर पर काम करने के लिए आई तो उसने एक रूम में तरुण को फांसी पर लटका हुआ देखा, जबकि पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे सो रहे थे और उनके कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी. इसके बाद नौकरानी ने शोर मचाते हुए पास में रहने वाले भाई को जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर भाई ने दूसरे कमरे में बंद पत्नी और बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी.

ईएमआई का भुगतान

वहीं सुसाइड नोट में तरुण ने कहा है कि उन्हें उन ईएमआई का भुगतान करने को कहा गया था, जो वे अपने एरिया में वसूल नहीं कर पाए थे. उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि उन्होंने रिकवरी में आ रही दिक्कतों को बार-बार अपने सीनियर्स के सामने रखा, लेकिन वे उनकी बात को बिल्कुल मामने को तैयार नहीं थे. उन्होंने लिखा कि मैं पिछले 45 दिनों से सोया नहीं हूं. मैं काफी परेशान हूं. सीनियर मैनेजर मुझ पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने अपने बच्चों की स्कूल की फीस भर दी है और अपने परिवार से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मम्मी-पापा मैंने आपसे कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन अब मैं आपसे कुछ मांग रहा हूं, कृपया दूसरी मंजिल बनवा दीजिए ताकि मेरा परिवार ठीक से रह सके.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई और अपनी मां का ख्याल रखने को कहा है. उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कहा है कि उनके परिवार को बीमा का पैसा मिल जाए. उन्होंने अपने सीनियरों का नाम लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने को कहा है. वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.

सुन्नी मुस्लिम महिलाओं का रेप, जिंदा दफनाया; हिजबुल्लाह ने ऐसे बरपाया था इस इस्लामिक देश में कहर

Tags

area managerBajaj FinanceGaurav Saxenauttar pradesh
विज्ञापन