Saran Loksabha Election 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज सारण से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और मुकेश सहनी मौजूद रहें। रोहिणी अपने पिता लालू यादव के साथ नमन करते […]
Saran Loksabha Election 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज सारण से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और मुकेश सहनी मौजूद रहें। रोहिणी अपने पिता लालू यादव के साथ नमन करते हुए दिखी।
नामांकन दाखिल करने के बाद रोहिणी आचार्य बोलीं कि मैं यहां पर आरोप-प्रत्यारोप करने नहीं आई हूं। मैं न ही कोई राजनेता हूं न राजनीति करने आई हूं। मैं आप सबकी बहन-बेटी हूं और आपके सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़ी रहूंगी। मैं कसम खाती हूं कि हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी। पिछले 10 सालों में उन्होंने लोगों के सुविधाओं के लिए कुछ नहीं किया। हमारा लक्ष्य रक्षा बंधन में सभी बहनों के खाते में 1 लाख रूपए भेजना है।
मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 लाख देने और महंगाई को खत्म करने का दावा किया था। पीएम मोदी ने झूठ का पहाड़ बनाया है, जिसे बिहार धवस्त कर देगा। भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। किसी में इतनी ताकत नहीं है कि वो संविधान को खत्म कर देगा। सारण में एक बार फिर से लालटेन जलेगा।
मालूम हो कि रोहिणी आचार्य ने एमबीबीएस कर रखा है। साल 2002 में उनकी शादी रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी व लालू यादव के करीबी दोस्त राय रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह से हुई थी। समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पिछले 20 साल से रोहिणी अपने पति और दो बेटों के साथ में सिंगापुर और अमेरिका में रह रहीं हैं। साल 2017 में भी उनके चुनाव लड़ने की ख़बरें आई थी लेकिन तब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा।
Read Also: