Inkhabar logo
Google News
'पूनम से कोई प्रेम नहीं था, बच्चों को मारना'.., पूरे परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने कबूली ये बात

'पूनम से कोई प्रेम नहीं था, बच्चों को मारना'.., पूरे परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने कबूली ये बात

नई दिल्लीः अमेठी में दलित शिक्षक परिवार की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त में है। मीडिया के सामने उसने कबूला कि उसे पूनम से प्यार नहीं था। पुलिस आरोपी चंदन को एक्सरे के लिए अस्पताल लेकर आई। उसे रायबरेली जिला न्यायालय ले जाया गया है। शुक्रवार रात पुलिस मुठभेड़ में चंदन घायल हो गया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है।  परिवार की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के दौरान चंदन ने दरोगा से पिस्टल छीनकर उन पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में चंदन पर गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी।

बच्चों की मौत पर जताया दुख

जब उससे पूछा गया कि उसने मासूम बच्चों को क्यों मारा तो उसने कहा, ‘उससे गलती हो गई।’ पूनम से रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर चंदन ने कहा, ‘मुझे उससे कोई प्यार नहीं था।’ उसने मीडिया से कहा कि उसका पूनम से कोई रिश्ता नहीं था। उसका कहना है कि उसे इस घटना का अफसोस है। पुलिस ने आरोपी का एक्स-रे कराया और उसे रायबरेली कोर्ट ले गई।

व्हाट्सएप स्टेटस ने चौंकाया

हत्या करने से पहले चंदन ने अपने स्टेटस में लिखा था कि ‘पांच लोग मरने वाले हैं, जल्दी ही दिखाऊंगा।’ जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा खुद को भी गोली मारना चाहता था। शायद इसीलिए उसने अपने स्टेटस पर 5 लोगों की हत्या करने की बात लिखी थी। पुलिस चंदन की तलाश में छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार को उसे अमेठी से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक पूनम से चंदन के अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी पूनम के पति सुनील को हो गई थी। पति के दबाव में आकर पूनम ने चंदन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। चंदन वर्मा ने 3 अक्टूबर को सरकारी शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या कर बदला लिया।

ये भी पढ़ेः- नवरात्र में मचने वाला था बवाल, बाबा के पुलिस ने बचाई जान, आखिर चुप क्यों है योगी सरकार?

मैं हूं सबसे सीनियर और.., हरियाणा के CM फेस पर ये क्या बोल गईं कुमारी सैलजा

Tags

amethiamethi murder caseamethi policechandan vernmahindi newsinkhabarup policeuttar pradesh
विज्ञापन