नई दिल्ली: सैयद शुजा नाम के शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सैयद शुजा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर अपने दावे से सनसनी फैला दी। दरअसल, उसने दावा किया कि वह ईवीएम की फ्रीक्वेंसी से छेड़छाड़ करके उसे हैक कर सकता है। चुनाव आयोग ने भी इस पर गौर किया, जिसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट ने इसकी शिकायत पर शुजा के खिलाफ 30 नवंबर को एफआईआर दर्ज की।
चुनाव आयोग ने साल 2019 में भी इसी तरह का दावा करने पर शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की घटना में आयोग के निर्देश पर व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ 2019 में दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई थी, जो दूसरे देश में छिपा हुआ है।”
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और मुंबई पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है और ऐसी ‘दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों’ में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हरकतें गंभीर अपराध हैं और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आयोग ने कहा है कि ईवीएम एक ऐसी मशीन है जिसे ‘वाई-फाई’ या ‘ब्लूटूथ’ समेत किसी भी नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता। उसने इस बात पर भी जोर दिया है कि ईवीएम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम पर भरोसा जताया है और विपक्ष की सभी याचिकाओं को खारिज किया है।
ये भी पढ़ेंः- संसद घेराव करने आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, दिल्ली-नोएडा रूट डायवर्ट, जानें ट्रफिक एडवायजरी
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के…
मुगल के हरम में अधिकतर महिलाएं विदेश से लाई जाती थीं. इनमें अफ़्रीकी किन्नर और…
गाजर, जो सर्दियों में आसानी से उपलब्ध होती है, सिर्फ एक स्वादिष्ट सब्जी ही नहीं,…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है. महाविकास अघाड़ी 288 सदस्यीय वाली…
कुछ लोगों को पहाड़ों पर बाइक चलाने का काफी क्रेज होता है। ऐसे में सड़क…
खानपान और हवा के माध्यम से शरीर में एंडोक्राइन डिसरप्टिंग केमिकल पहुंच रहा है, जो…