Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘मैं EVM हैक कर सकता हूं’, इस शख्स ने विपक्ष के दावों को सच कर दिया! चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन

‘मैं EVM हैक कर सकता हूं’, इस शख्स ने विपक्ष के दावों को सच कर दिया! चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की घटना में आयोग के निर्देश पर व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ 2019 में दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई थी, जो दूसरे देश में छिपा हुआ है।"

Advertisement
Maharshtra EVM Hack
  • December 2, 2024 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सैयद शुजा नाम के शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सैयद शुजा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर अपने दावे से सनसनी फैला दी। दरअसल, उसने दावा किया कि वह ईवीएम की फ्रीक्वेंसी से छेड़छाड़ करके उसे हैक कर सकता है। चुनाव आयोग ने भी इस पर गौर किया, जिसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट ने इसकी शिकायत पर शुजा के खिलाफ 30 नवंबर को एफआईआर दर्ज की।

चुनाव आयोग ने पहले भी की कार्रवाई

चुनाव आयोग ने साल 2019 में भी इसी तरह का दावा करने पर शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की घटना में आयोग के निर्देश पर व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ 2019 में दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई थी, जो दूसरे देश में छिपा हुआ है।”

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और मुंबई पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है और ऐसी ‘दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों’ में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

ब्ल्यूटूथ या वाईफाई से कनेक्ट नहीं हो सकता EVM

अधिकारी ने कहा कि इस तरह की हरकतें गंभीर अपराध हैं और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आयोग ने कहा है कि ईवीएम एक ऐसी मशीन है जिसे ‘वाई-फाई’ या ‘ब्लूटूथ’ समेत किसी भी नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता। उसने इस बात पर भी जोर दिया है कि ईवीएम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम पर भरोसा जताया है और विपक्ष की सभी याचिकाओं को खारिज किया है।

ये भी पढ़ेंः- संसद घेराव करने आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, दिल्ली-नोएडा रूट डायवर्ट, जानें ट्रफिक एडवायजरी

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया संन्यास, सदमे में फैंस, जानें क्यों छोड़ी इंडस्ट्री?

Advertisement