नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगी और कहा कि जेजेपी और इंडियन नेशनल लोकदल ‘वोट कटवा’ पार्टियां हैं,आने वाले चुनाव में इनका कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि प्रदेश की 36 बिरादरियों ने कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता ने इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी की बात को सिरे से नकार दिया है.उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में मतभेद हो सकता है,लेकिन मनमुटाव नहीं है.कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी नेता एकजुट होकर लड़ेंगे.प्रदेश की 36 बिरादरियों ने कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने मन बना लिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर हुड्डा ने कहा कि 2014 में सरकार छोड़ी थी.उस समय हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय निवेश रोजगार और कानून व्यवस्था में नंबर वन था.अब हरियाणा केवल बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन है.प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत दिन पर दिन बदतर होती जा रही है.कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा बहुत पीछे चला गया है.इस चुनाव में ये सभी मुद्दे अहम है .
उन्होंने कहा पार्टी में मतभेद हो सकते हैं , लेकिन मनभेद नहीं है.पार्टी एक है और एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी.क्या कांग्रेस को हरियाणा में अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करना चाहिए?इस पर पूर्व सीएम ने कहा कांग्रेस की एक तय प्रक्रिया है.चुनाव होता है विधायक चुने जाते हैं.पर्यवेक्षक विधायकों से बात करते हैं और उसके बाद हाईकमान फैसला लेते है.
ये भी पढ़े :हिंदुओं के सैलाब और भारत के दबाव के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, बोला शेख हसीना…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…