September 8, 2024
  • होम
  • मुझे तिहाड़ जाने पर फख्र हैं…जानें जेल जाने से पहले ऐसा क्यों बोले केजरीवाल

मुझे तिहाड़ जाने पर फख्र हैं…जानें जेल जाने से पहले ऐसा क्यों बोले केजरीवाल

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : May 31, 2024, 1:22 pm IST

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार (2 जून) को सरेंडर करेंगे। उन्होंने 31 मई को वीडियो जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन का समय दिया था। परसो मैं तिहाड़ जेल वापस जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि इस बार ये लोग मुझे कितने दिन जेल में रखेंगे लेकिन मेरा हौसला बुलंद है। मुझे फख्र हैं कि देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं।

हो सकती है गंभीर बीमारी

केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने( मोदी सरकार) मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, मुझे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। जब मैं जेल में था तो उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने मेरी दवाइयां बंद करवा दी। मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या चाहते थे और उन्होंने ऐसा क्यों किया? जब मैं जेल गया था, तब मेरा वजन 70 किलो था और आज 64 किलो है। जेल से रिहा होने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है। डॉक्टर कह रहे हैं वजन का न बढ़ना उनके शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

बीजेपी इस बार और प्रताड़ित करें

केजरीवाल ने कहा कि वो 2 जून को करीब 3 बजे घर से निकलेंगे। हो सकता है कि वो( बीजेपी) इस बार उन्हें और प्रताड़ित करें। लेकिन वो झुकेंगे नहीं, चाहे वो अंदर रहें या बाहर। इस दौरान दिल्ली में काम नहीं रुकेगा। दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, मुफ़्त दवाइयाँ, इलाज, 24 घंटे बिजली और भी चीजें मिलती रहेंगी। वापस आने के बाद हर महीने मां-बहन को 1000 रुपये देने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा।

दिल्ली वालों से ये अपील

सीएम केजरीवाल ने इस दौरान दिल्ली वालों से अपील करते हुए कहा कि आज मैं आपसे अपने परिवार के लिए कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता-पिता बहुत बूढ़े हैं और मेरी मां बहुत बीमार हैं। मुझे जेल में उनके बारे में बहुत चिंता होती है। मेरे बाद आप लोग मेरे माता-पिता का ख्याल रखना, उनके लिए प्रार्थना करना। साथ ही सीएम केजरीवाल ने पत्नी सुनीता की भी काफी तारीफ की।

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन