प्रयागराज: प्रयागराज: माफिया और बाहुबली के नाम से चर्चित अतीक अहमद दुनिया को अलविदा कह चुका है लेकिन उसकी हत्या के बाद रोज नए खुलासे हो रहे है। जी हां, आपको बता दें कि अब अतीक अहमद की एक Whatsapp Chat सामने आई है। बता दें, इस Whatsapp चैट में किसी मुस्लिम साहब के बारे में बात कही गई है। पुलिस के मुताबिक, जिस शख्स धमकी दी गई उसका नाम मोहम्मद मुस्लिम है। पेशे से वह बिल्डर है।
कहा जा रहा है कि मोहम्मद मुस्लिम पर भी अतीक ने सितम ढाए थे और इसके चलते मोहम्मद मुस्लिम ने प्रयागराज छोड़ दिया था और वह लखनऊ शिफ्ट हो गया। यह वायरल चैट जनवरी की है जिसमें भेजे गए Whatsapp मैसेज में अतीक ने कुछ इस तरह लिखा है कि “मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, बहुत जल्द ही हिसाब शुरू होगा। जानकारी के लिए बता दें, भी तक इस Whatsapp की पुष्टि नहीं हुई है।
आप इस खबर में अतीक की इन चैट्स की तस्वीरें भी साफ देख सकते हैं। बता दें, अतीक अहमद के इस चैट में ने सनसनी मचा दी है। आइए आपको बताते हैं इस मैसेज में अतीक ने क्या है लिखा? अतीक ने कहा कि ‘आपने अपनी अक्ल और किस्मत से पैसा कमाया है। लेकिन, हमारे वाले जो पैसे हैं, उसे तुरंत लौटा दो। वह पैसा इस वक्त हमारे काफी काम आएगा। शायद, हमारा आपकी तरफ से ध्यान हट जाए। कम लफ्जों में ज्यादा समझा रहा हूं, मैं अभी नहीं मरूंगा। इंशाअल्लाह, मैं कसरत करता हूं। रोज़ दौड़ता हूं।
बेहतर है कि तुम हमसे आकर मिलो। मैं आपसे आखरी बार कह रहा हूं। आप मेरे बेटे से ED- ED कर रहे हो। ED ने तो कभी आपका पैसा सीज नहीं किया। हमारे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न ही वकील। तो बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर और आपका जो हिसाब है और बेटे असद ने जो पैसा दिया है, उसकी इस इलेक्शन में हमें जरूरत है। हमारी आपसे किसी तरह की दुश्मनी तो नहीं है। हमारे जो पैसे हैं, वह हमें लौटा दो।” इस मैसेज के आखिरी में भी कुछ लिखा है- अतीक अहमद, साबरमती जेल।
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस मामले की जांच कर रह है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस और STF ने अतीक के तमाम रिश्तेदारों और नजदीकियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। अब सुराग खोजते हुए पुलिस बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के पास गई थी। इसी सिलसिले में बिल्डर के फोन को जब चेक किया गया तो ये चैट सामने आई। बता दें, मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक का नंबर MP नाम से सेव किया हुआ था।
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…