September 8, 2024
  • होम
  • 'मुझे उसे अपनी बेटी कहने में शर्म आती है', संघमित्रा के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा ऐसा?

'मुझे उसे अपनी बेटी कहने में शर्म आती है', संघमित्रा के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा ऐसा?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : April 3, 2024, 1:51 pm IST

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की नेता तथा बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब संघमित्रा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहीं थीं। एक निजी चैनल से स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे संघमित्रा को अपनी बेटी कहने में भी शर्म आती है।

क्यों कहा ऐसा?

स्वामी प्रसाद ने कहा कि उसने मंच पर रोकर अपने पिता के चरित्र के विपरीत आचरण किया है। उन्होंने कहा कि बेटी होने का मतलब यह नहीं कि उसकी गलतियां माफ़ हो गई। रोना धोना ओछी तथा बचकानी बातें हैं। मौर्य ने आगे कहा कि मुझे उसके टिकट कटने का कोई दुख नहीं, उसका टिकट तो कटना ही था। उन्होंने कहा कि मैंने उससे कहा कि उसको आरक्षण ख़त्म करने वाली पार्टी के साथ नहीं खड़ा होना चाहिए।

बीजेपी पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति की राजनीति करने वाले लोग अगर उनका आरक्षण ख़त्म करने वालों के साथ खड़े हैं, तो इसको अच्छा नहीं कहा जा सकता है। जो सांसद रह चुका है, वह दूध पीता बच्चा नहीं है। उसके पास ख़ुद विवेक होना चाहिए। मौर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से रोकती है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन