• होम
  • राज्य
  • मैं ठाकुर हूं, ब्राह्मण के पैर छूना भी जनता हूं और पैर पकड़कर पटकना.., लखीमपुर के दरोगा ने कानून की उड़ाई धज्जियां

मैं ठाकुर हूं, ब्राह्मण के पैर छूना भी जनता हूं और पैर पकड़कर पटकना.., लखीमपुर के दरोगा ने कानून की उड़ाई धज्जियां

इंस्पेक्टर ने कहा, "मैं अपनी जाति का ठाकुर हूं। मैं बहुत बदतमीज आदमी हूं, मैं ब्राह्मणों के पैर छूना भी जानता हूं और पैर पकड़कर पटकना भी जानता हूं। अगर तुम रात 10:00 बजे थाने नहीं आईं तो मैं रात 2:00 बजे तुम्हारे घर में घुस जाऊंगा और महिलाओं और बच्चों को बेइज्जत करके उठा ले जाऊंगा।" घटना पसगवां थाना क्षेत्र के गांव मुल्लापुर में रहने वाली महिला के साथ हुई।

Lakhimpur inspector
inkhbar News
  • December 1, 2024 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊः यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाने में तैनात इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में वह एक महिला से बात करते हुए खुद को बदतमीज ठाकुर बता रहे हैं। साथ ही ब्राह्मणों के लिए अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इंस्पेक्टर ने ठाकुरवाद का रौब दिखाकर एक महिला को डराया-धमकाया। महिला ने दरोगा का ऑडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया।

मैं ठाकुर हूं..

इंस्पेक्टर ने कहा, “मैं अपनी जाति का ठाकुर हूं। मैं बहुत बदतमीज आदमी हूं, मैं ब्राह्मणों के पैर छूना भी जानता हूं और पैर पकड़कर पटकना भी जानता हूं। अगर तुम रात 10:00 बजे थाने नहीं आईं तो मैं रात 2:00 बजे तुम्हारे घर में घुस जाऊंगा और महिलाओं और बच्चों को बेइज्जत करके उठा ले जाऊंगा।” घटना पसगवां थाना क्षेत्र के गांव मुल्लापुर में रहने वाली महिला के साथ हुई। ग्राम प्रधान उसे झूठे मुकदमे में फंसाना चाहता है। ग्राम प्रधान ने महिला के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। इंस्पेक्टर ने महिला को फोन पर धमकाया तो महिला ने कॉल रिकॉर्डिंग वायरल कर दी। ऑडियो वायरल होते ही ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश है। कई ब्राह्मण संगठनों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की है।

अखिलेश ने किया पोस्ट

वायरल ऑडियो को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। अखिलेश यादव ने दरोगा को बर्खास्त करने की मांग की है। अखिलेश यादव ने लिखा है, यह भाजपा की नारी वंदना की सच्चाई है। अगर उत्तर प्रदेश की माननीय जनता महिला को धमकाने वाले दरोगा को बर्खास्त नहीं करती है तो यही माना जाएगा कि सब कुछ उसी की वजह से हो रहा है। मामले पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दरोगा का ऑडियो संज्ञान में आया है जो निंदनीय है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उच्चाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। आगे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ेंः- LPG Cost: आज से मंहगे हुए LPG गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितनी हुई…

फेंगल का कहर: तूफान के रौद्र रूप से कांपे लोग, भीषण बारिश ने छीना आशियाना,आज…