हैदराबाद: अंतरजातीय विवाह के कारण देशभर से हत्या या आत्महत्या की खबरें आ रही हैं. प्रगतिशील होने का दावा करने वाले लोग भी स्वजातीय शादियों को ही जायज ठहराते नजर आते हैं. जातीय अंतर्द्वंद में फंसे एक दलित युवक की गुरुवार को मौत हो गई. तेलंगाना के हैदराबाद में दलित युवक ने बुधवार को आत्मदाह कर लिया था. इसके एक दिन बाद उसकी मौत हो गई. युवक ने अपने ससुराल वालों पर अंतरजातीय विवाह के चलते पत्नी से अलग करने का आरोप लगाया था.
बताया जा रहा है कि युवक दलित समुदाय से था और उसकी पत्नी ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखती है. पुलिस ने बताया कि युवक ने आत्मदाह से पहले एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उसने अपने ससुर और अन्य ससुरालीजनों पर आरोप लगाया था कि वे झूठे मामले दर्ज करा उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. वीडियो में युवक ने आगे कहा कि पिछले साल डिलीवरी के बहाने उसके ससुरालीजनों ने उसकी पत्नी को उससे अलग कर दिया. उसने अपनी पत्नी का अबॉर्शन भी कराने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. वीडियो में वह कथित तौर पर यह भी कहता नजर आ रहा है कि ससुर सहित सभी ससुरालीजन उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं.
तेलंगाना में हाल ही में अंतर जातीय शादी के कारण दलित व्यक्ति की मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले एक दलित युवक को उसके ससुर ने सुपारी देकर कुल्हाड़ी से कटवा डाला था. इस मामले में मृतक श्रीकांत ने बुधवार आधी रात खुद को आग लगा ली थी. परिजनों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया लेकिन वह 90 प्रतिशत तक जल चुका था. गुरुवार करीब दो बजे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि आत्मदाह से पहले बनाए गए वीडियो में श्रीकांत ने अपने ससुर और अपनी पत्नी के परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठे मामले दर्ज करवाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उसने आरोप लगाया कि पिछले साल डिलीवरी की आड़ में उसकी पत्नी को उससे अलग कर दिया गया. श्रीकांत कथित तौर पर वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहा है, “वे सभी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं.”
श्रीकांत और उसकी पत्नी अलग-अलग जाति वर्ग से थे. उन्होंने 2015 में शादी की थी और 2017 से एक साथ रह रहे थे. बाद में श्रीकांत की पत्नी को उसके ससुराल वाले अपने साथ ले गए थे. उन्होंने श्रीकांत के खिलाफ नलगोंडा में चार मामले दर्ज कराए थे. इससे व्यथित होकर श्रीकांत ने आत्मदाह करना मुनासिब समझा. लेकिन इससे पहले उसने वीडियो बनाकर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगा सख्त सजा की मांग की है.
हैदराबादः दलित युवक से की शादी तो गुस्साए पिता ने बेटी का हाथ काट दिया
तेलंगाना अॉनर किलिंग: हत्यारों ने मांगे थे ढाई करोड़, 1 करोड़ लेकर प्रणय को उतारा मौत के घाट
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…