Advertisement

हैदराबाद: नामपल्ली अग्निकांड में 9 लोगों की मौत, 12 का इलाज जारी

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इसमें हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोगों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक कार रिपेयरिंग की दुकान में आग लगी जिसके बाद धीरे-धीरे आग की लपटें […]

Advertisement
हैदराबाद: नामपल्ली अग्निकांड में 9 लोगों की मौत, 12 का इलाज जारी
  • November 13, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इसमें हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोगों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक कार रिपेयरिंग की दुकान में आग लगी जिसके बाद धीरे-धीरे आग की लपटें ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. बिल्डिंग में रहने वाले कई लोग किसी तरह निकल गए लेकिन कुछ लोग उसमें फंसे ही रह गए।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आग में फंसे 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस इमारत से कई लोगों को बचाया गया. वहीं सभी घायलों को हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. तीन फायर इंजन घटनास्थल पर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. इस घटना का सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें बहुत ऊपर तक जा रही है और तेज धुआं भी उठ रहा है. इस इमारत में आग इतना भयानक थी कि काफी दूर से ही आसमान में उठता धुआं नजर आ रहा है. वहीं आसपास के मकानों में फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है।

आग पर फायरफाइटर्स पाया काबू

इमारत में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के बाद फायरफाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया है. तमाम कोशिशों के बाद फायरफाइटर्स ने आग बुझाने में सफल रहे. आग बुझाने के बाद बिल्डिंग से तेज धुआं उठने लगा. वहीं स्थानीय पुलिस मौके पर तैनात है. इस दौरान बिल्डिंग के भीतर से सीढ़ियां लगाकार घर की खिड़की के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में घायल सभी लोगों को पास के ही एक हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement