लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक अपनी शादी के बाद ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गया। वहीं घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवक ने अपने ही बचपन के दोस्त के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जो उसे लगातार पैसों के लिए धमका रहा था। बता दें यह मामला शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवक की शादी हुई थी। हालांकि शादी के बाद उसे अपने करीबी दोस्त शिवम से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वह उसकी खुशहाल जिंदगीको बर्बाद कर देगा।
शादी के बाद सुहागरात के दिन, शिवम ने पीड़ित दूल्हे से मजाकिया अंदाज में सुहागरात का वीडियो बनाने को कहा और इसे उसके साथ शेयर करने की बात कही। इसके बाद दूल्हा अपने दोस्त की बातों में आ गया और गहरी दोस्ती के चलते उसे भरोसा हुआ कि वह कोई गलत कदम नहीं उठा रहा है। उसने अपने कमरे में छुपकर सुहागरात का वीडियो बनाया और शिवम को भेज दिया।
मगर यही वीडियो पीड़ित के लिए मुसीबत का कारण बन गया। शिवम ने इस वीडियो को ब्लैकमेलिंग का साधन बनाकर पीड़ित से पैसों की मांग शुरू कर दी। पहले तो पीड़ित ने शर्म और सामाजिक दबाव के चलते शिवम को पैसे दिए, लेकिन ब्लैकमेलिंग का यह सिलसिला बढ़ता गया। इसके बाद करीब एक साल आठ महीने तक, शिवम ने पीड़ित से नियमित तौर पर पैसे ऐंठे। हर बार पैसे देने के बाद भी उसकी मांगें बढ़ती गईं और वह पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
वहीं जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया, तो शिवम ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी। मानसिक तनाव और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़ित ने यह घटना अपने परिवार को बताई, जिनकी सलाह पर आखिर में व्यक्ति पुलिस शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। बता दें पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही शिवम को गिरफ्तार किया जाएगा। अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कन्नौज की अगरबत्ती फैक्ट्री में कैमिकल रिसाव होने से दो मजदूरों की मौत
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…