Inkhabar logo
Google News
पति ने सुहागरात का वीडियो बनाकर बेस्टफ्रेंड को भेजा, करने लगा ब्लैकमेल 

पति ने सुहागरात का वीडियो बनाकर बेस्टफ्रेंड को भेजा, करने लगा ब्लैकमेल 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक अपनी शादी के बाद ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गया। वहीं घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवक ने अपने ही बचपन के दोस्त के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जो उसे लगातार पैसों के लिए धमका रहा था। बता दें यह मामला शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवक की शादी हुई थी। हालांकि शादी के बाद उसे अपने करीबी दोस्त शिवम से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वह उसकी खुशहाल जिंदगीको बर्बाद कर देगा।

दोस्त की बातों में आया दूल्हा

शादी के बाद सुहागरात के दिन, शिवम ने पीड़ित दूल्हे से मजाकिया अंदाज में सुहागरात का वीडियो बनाने को कहा और इसे उसके साथ शेयर करने की बात कही। इसके बाद दूल्हा अपने दोस्त की बातों में आ गया और गहरी दोस्ती के चलते उसे भरोसा हुआ कि वह कोई गलत कदम नहीं उठा रहा है। उसने अपने कमरे में छुपकर सुहागरात का वीडियो बनाया और शिवम को भेज दिया।

एक साल से कर रहा ब्लैकमेल

मगर यही वीडियो पीड़ित के लिए मुसीबत का कारण बन गया। शिवम ने इस वीडियो को ब्लैकमेलिंग का साधन बनाकर पीड़ित से पैसों की मांग शुरू कर दी। पहले तो पीड़ित ने शर्म और सामाजिक दबाव के चलते शिवम को पैसे दिए, लेकिन ब्लैकमेलिंग का यह सिलसिला बढ़ता गया। इसके बाद करीब एक साल आठ महीने तक, शिवम ने पीड़ित से नियमित तौर पर पैसे ऐंठे। हर बार पैसे देने के बाद भी उसकी मांगें बढ़ती गईं और वह पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।

जान से मारने की धमकी

वहीं जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया, तो शिवम ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी। मानसिक तनाव और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़ित ने यह घटना अपने परिवार को बताई, जिनकी सलाह पर आखिर में व्यक्ति पुलिस शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। बता दें पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही शिवम को गिरफ्तार किया जाएगा। अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कन्नौज की अगरबत्ती फैक्ट्री में कैमिकल रिसाव होने से दो मजदूरों की मौत

Tags

Best Friend BlackfriendinkhabarShahjahanpurShahjahanpur Newsup policeuttar pradeshwedding nightWedding Night Video
विज्ञापन