Inkhabar logo
Google News
मध्यप्रदेश: कर्ज में फंसे पति ने पैसे हड़पने के लिए सुपारी देकर करा दी हत्या

मध्यप्रदेश: कर्ज में फंसे पति ने पैसे हड़पने के लिए सुपारी देकर करा दी हत्या

भोपाल: आरोपी पति बद्रीप्रसाद मीणा पर लगभत 40 से 50 लाख रुपये का कर्ज था, कर्ज से मुक्त होने के लिए अपनी ही पत्नी की 5 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या करा दी।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में कर्ज में फंसे एक पति ने अपनी पत्नी की बीमा राशि हड़पने के लिए साज़िश रचकर उसकी हत्या करा दी। पत्नी की हत्या कराने के बाद आरोपी पति ने उसके मौसेरे भाई को हत्या में फंसाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने हत्या की समस्या सुलझाते हुए उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर थाना इलाके के माना जोड़ में 26 जून को पूजा मीणा नाम की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आरोपी पति ने उसका 35 लाख रुपये का बीमा कराया था, पति बद्रीप्रसाद मीणा पर लगभग 40 से 50 लाख रुपये का कर्ज था, उसने कर्ज से मुफ्त होने के लिए अपनी ही पत्नी की 5 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या करा दी।

राजगढ़ एडिशनल SP मनकामना प्रसाद ने कहा कि आरोपी 40 से 50 लाख रुपये के कर्ज के बोझ में दबा था, उसने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए पत्नी का 35 लाख रुपये का बीमा कराया। बीमा की राशि हड़पने के लिए बद्री ने पत्नी की हत्या की साज़िश रची, ताकि बीमा की राशि से वह कर्ज से छुटकारा पा सके। उसने अपनी पत्नी की हत्या कराने के लिए गोलू मीणा, हुनरपाल सिंह और शाकिर शाह को 5 लाख रुपये में पत्नी को मारने की सुपारी दी। तीनों आरोपियों ने गोली मारकर पूजा की मौत की घाट उतार दी। हत्या की साजिश का पोल खुलने पर पुलिस ने आरोपी पति बद्रीप्रसाद और हुनरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दो आरोपी शाकिर और गोलू फरार हैं।

आरोपी पति बद्रीप्रसाद ने हत्या को वारदात साबित करने के लिए खुद के शरीर पर मारपीट के बनावटी निशान बनवाए थे। पत्नी की हत्या के लिए उसने जो साजिश रची उसके अनुसार वह 26 जुलाई को वारदात वाली रात 9:30 बजे पत्नी पूजा को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया और कुरावर थाना इलाके के माना जोड़ के आस-पास बाइक खराब होने की बात कहकर रूक गया। इसी दौरान वह बाइक ठीक करने लगा और उसकी पत्नी सड़क किनारे बैठ गई। आरोपियों ने मौके का फायदा उठाते हुए गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Tags

Latest Madhya Pradesh News in Hindimadhya pradeshmadhya pradesh gaanmadhya pradesh governmentMadhya Pradesh Hindi Samacharmadhya pradesh hospital firemadhya pradesh newsmadhya pradesh news 2022madhya pradesh news aaj kiMadhya Pradesh News in Hindimadhya pradesh news livemadhya pradesh rainsmadhya pradesh samacharmadhya pradesh samachar livemadhya pradesh tourismmadhya pradesh weathermadhya pradesh weather newsmadhya pradesh weather updaterain in madhya pradeshrajgarh latest newsRajgarh newsrajgarh news updateweather forecast madhya pradeshweather in madhya pradesh
विज्ञापन