नई दिल्ली: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. बुधवार रात को देश के तमाम राज्यों में महिलाओं ने इस घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. बंगाल में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच कुछ लोग आरजी कर अस्पताल में घुस गये. सैकड़ों लोगों ने अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस से हाथापाई की. इसके साथ ही डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई और इमरजेंसी वार्ड के पास तोड़फोड़ की गई.
मेडिकल कॉलेज में हालात बेकाबू हो गए हैं. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इमरजेंसी वार्ड के सामने पुलिस पिकेट भी लगाया गया है. रात 11 बजे हजारों महिलाएं सड़कों पर उतर आईं. इस मार्च में उनका नारा है- रीक्लेम द नाइट. कोलकाता शहर में रात को जुलूस के दौरान अचानक हालात बदल गये. कुछ लोग बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए. इस दौरान जब उसका सामना पुलिस से हुआ तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां पलट दी. कई जगहों पर तोड़फोड़ की. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में दो महिलाएं घायल हो गई हैं.
इस घटना पर बीजेपी ने राज्य की ममता सरकार को घेरा है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने अपने TMC के गुंडों को मेडिकल कॉलेज के पास एक गैर-राजनीतिक विरोध रैली में भेजा है. उन्हें लगता है कि वे पूरी दुनिया में सबसे चतुर लोग हैं और लोग इस साजिश को समझ नहीं पाएंगे कि उनके गुंडे प्रदर्शनकारियों के भेष में भीड़ में शामिल हो जाएंगे और तोड़फोड़ करेंगे।
Also read…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…