प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफियाओं में से एक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो चुकी है. लेकिन यूपी पुलिस की STF टीम अभी भी उमेश पाल मर्डर केस की जड़ तक जांच करने में लगी हुई है साथ ही उन सभी शूटरों […]
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफियाओं में से एक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो चुकी है. लेकिन यूपी पुलिस की STF टीम अभी भी उमेश पाल मर्डर केस की जड़ तक जांच करने में लगी हुई है साथ ही उन सभी शूटरों की तलाश में ख़ाक छान रही है जिन्होंने इस शूटआउट को अंजाम दिया था.
इसी कड़ी में बीते दिनों अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर पर भी जांच पड़ताल की गई. इस दौरान पुलिस को एक चाक़ू, खून के धब्बों से सना दुपट्टा और दफ्तर में खून के धब्बे मिले थे. इन धब्बों की जांच भी करवाई गई जिसमें ये साफ़ हो गया कि ये खून के धब्बे किसी इंसान के ही हैं. लेकिन पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था कि ये खून किस इंसान का हो सकता है. अब पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है. दरअसल पुलिस ने जिस युवक को अतीक के ऑफिस मामले में गिरफ्तार किया था ये खून भी उसी का बताया जा रहा है.
शुरुआत से पुलिस को आशंका थी कि इस जगह जरूर किसी का कत्ल किया होगा क्योंकि ये खून भी किसी इंसान का था और मौके से एक चाक़ू भी बरामद किया गया था. इसके अलावा आत्महत्या की भी आशंका जताई जा रही थी. लेकिन शव की कोई जानकारी नहीं थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस के हाथ शाहरुख़ नाम का युवक लगा जो अपने साथियों के साथ अतीक के खंडहर ऑफिस से लोहा चोरी करने आया करता था. इस मामले में जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जब वह अपने एक दोस्त के साथ यहां चोरी करने आया था.
इस दौरान उसे चोट लग गई थी जिसके बाद खून बहने लगा. इसके बाद शाहरुख़ का दूसरा साथी ऊपर की ओर भागा और वहाँ उसे जो कुछ भी मिला उसने उसी से शाहरुख़ की चोट को साफ़ किया. ऐसे में साफ़ हो गया है कि ये खून शाहरुख़ का है. फिलहाल शाहरुख़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी है और अब उसके दूसरे साथी की भी तलाश की जा रही है.
कर्नाटक: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप