• होम
  • राज्य
  • यूपी विधानसभा में महाबवाल! योगी से भिड़ गए सपा विधायक, बेड़ियों में जकड़े नेताओं ने काटा ग़दर

यूपी विधानसभा में महाबवाल! योगी से भिड़ गए सपा विधायक, बेड़ियों में जकड़े नेताओं ने काटा ग़दर

20 फरवरी को उत्तर प्रदेश का 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा।

Yogi
inkhbar News
  • February 18, 2025 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले सपा के नेताओं ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में जकड़कर सदन पहुंचे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जिस तरह से भारतीयों का अपमान किया जा रहा है, वह सहन करने योग्य नहीं है। इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

योगी जी इस्तीफा दो

सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने अपने साइकिल में मटकी टांग रखी थी, जिसपर लिखा हुआ था नैतिकता का अस्थि कलश। बजट सत्र से पहले महाकुंभ को लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेरने में लगा हुआ है। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि PR बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। योगी को तो इस्तीफा दे देनी चाहिए। 144 साल का उल्लेख तो ग्रंथों में कहीं पर नहीं है।

राज्यपाल नहीं दे पाईं भाषण

सपा नेताओ ने इतना हंगामा किया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपना पूरा अभिभाषण भी नहीं पढ़ पाईं। उनका भाषण 59 मिनट की अवधि का तैयार किया गया था लेकिन हंगामे के कारण वो सिर्फ 8 मिनट 35 सेकंड ही बोल पाईं। राज्यपाल ने जैसे ही अभिभाषण ढ़ना शुरू किया, सपा विधायकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वो वेल में आकर राज्यपाल गो-बैक के नारे लगाने लगे।

योगी ने दी नसीहत

इससे पहले सीएम योगी ने विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश का 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसकी जिम्मेदारी सिर्फ सत्ता पक्ष पर ही नहीं बल्कि विपक्ष पर भी है। हताश और निराश विपक्ष सार्थक चर्चा से भागता रहता है।

 

संगम में भीड़ ही भीड़ फिर भी डुबकी लगाने कूद पड़े करोड़ों हिंदू, 54 करोड़ सनातनियों ने कर दी दुनिया की बोलती बंद