Inkhabar logo
Google News
यूपी में शराब बिक्री में बेतहाशा वृद्धि, सरकार के राजस्‍व में हुआ चौंकाने वाला इजाफा

यूपी में शराब बिक्री में बेतहाशा वृद्धि, सरकार के राजस्‍व में हुआ चौंकाने वाला इजाफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगस्त के महीने में रिकार्ड-तोड़ शराब की बिक्री हुई है। यूपी की जनता 3544 करोड़ की शराब गटक गयी, जिससे सरकार के राजस्व में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। अगर बात की जाये आंकड़ो की तो पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अगस्त महीने में 564 करोड़ से अधिक कमाई हुई। पिछले साल अगस्त के महीने में 2980 करोड़ का राजस्व एकत्र किया गया था जबकि इस साल अगस्त में 3544 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

सरकार की कमाई में जबरदस्त बढ़ोत्तरी

लगातार हो रही शराब की बिक्री से सरकार की कमाई में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में अबकारी विभाग ने इस साल अगस्त में 564 करोड़ की अधिक की कमाई की है। विभाग ने पिछले वर्ष अगस्त में 2988 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया था। वहीं इस साल अगस्त में 3544 करोड़ का राजस्व एकत्र किया गया है।

काफी शानदार काम हुआ

इस बारे में जानकारी देते हुए अबकारी एवं मद्य निवेश राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष तक 19,281 करोड़ का राजस्व इकठ्ठा किया गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 16973 करोड़ का राजस्व एकत्र किया गया था। उनका कहना है कि अगस्त माह में सोनभद्र, खीरी, कौशांबी, मथुरा एवं सहारनपुर में काफी शानदार काम हुआ है।

360 व्यक्तियों को भेजा गया जेल

अबकारी मंत्री ने जानकारी दी कि कुल 82,146 छापे मारे गये, 9,854 अभियोग दर्ज किये गये और 2,44,074 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। तस्करी में लिप्त 32 वाहन जब्त किये गये। वहीं अगस्त महीने में 2117 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उनमें से 360 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

 

Tags

Liquor SaleLucknowuttar pradesh
विज्ञापन