गांधीनगर : गुजरात के वडोदरा जिले के कोयाली इलाके में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ। यह विस्फोट IOCL रिफाइनरी के बेंजीन टैंक में हुआ। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। कई किलोमीटर दूर तक धुओं का बुलबुला देखा गया। कंपनियों में दहशत आग लगने […]
गांधीनगर : गुजरात के वडोदरा जिले के कोयाली इलाके में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ। यह विस्फोट IOCL रिफाइनरी के बेंजीन टैंक में हुआ। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। कई किलोमीटर दूर तक धुओं का बुलबुला देखा गया।
आग लगने के बाद आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। इस विस्फोर्ट से अभी तक किसी की मौत या गंभीर चोट की कोई रिपोर्ट नहीं है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक 1000 किलोलीटर बेंजीन टैंक में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। आग कैसे लगी? IOCL के स्थानीय अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है। इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है।
वडोदरा जिला कलेक्टर बिजल शाह ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 3.50 बजे हुआ। वडोदरा के कोयली इलाके में स्थित आईओसीएल रिफाइनरी भारत सरकार के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का उपक्रम है। आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
यह घटना करीब 20 साल पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की गुजरात रिफाइनरी में हुए बड़े विस्फोट के बाद हुई है। 2005 की घटना में 13 लोग घायल हुए थे। यह विस्फोट सुबह करीब 10:30 बजे फ्लूइड कैटेलिटिक क्रैकर (एफसीसी) प्लांट में हुआ था। भारी विस्फोट इसके बाद आग लग गई थी ।
यह भी पढ़ें :-
बिहार में 2025 से पहले सरकारी नौकरियों की भरमार, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान
घुसपैठियों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि… झारखंड में दहाड़े अमित शाह