गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी जीत हासिल की.गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गरिमा गार्डन वार्ड 64 में AIMIM प्रत्याशी ने जीत हासिल की. जीतने की ख़ुशी में जब पार्षद ने विजय जुलूस निकाला तो उस दौरान […]
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी जीत हासिल की.गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गरिमा गार्डन वार्ड 64 में AIMIM प्रत्याशी ने जीत हासिल की. जीतने की ख़ुशी में जब पार्षद ने विजय जुलूस निकाला तो उस दौरान सड़क किनारे हिंदुओं के घरों पर झूठी पानी की बोतलें फेंकी गई. साथ ही मौके पर खड़े कई लोगों के साथ बद्सलूकी भी की गई.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस हुड़दंग की आड़ में पार्षद के समर्थकों ने सड़क किनारे खड़ी कुछ लड़कियों के साथ छेड़खानी तक की. इस दौरान लड़कियों के ऊपर पानी की बोतलें फेंकी गईं जिसकी शिकायत थाने में दी गई है. शिकायत करने पर अब मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है.
बता दें, गाजियाबाद स्थित गरिमा गार्डन वार्ड 64 में AIMIM पार्टी के पार्षद ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज़ करने के बाद जब वह शाम को अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाल रहा था तो हुड़दंग की घटना सामने आई है. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पार्षद के समर्थक AIMIM का झंडा पकड़े हुए हैं. इसमें हजारों लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है जो हुड़दंग मचा रही है. आरोप है कि जुलूस के दौरान आती-जाती महिलाओं और लड़कियों के साथ बदसलूकी की गई. जब बदसलूकी का विरोध हुआ तो पुलिस को मौके पर आना पड़ा.
पुलिस के सामने लोगों ने आरोप लगाया कि जुलूस में लड़के हथियार भी लाए हुए थे. काफी देर तक नोंकझोंक चलने के बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दी. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज़ करते हुए तीन से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 100 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ हो चुका है जिसपर कार्रवाई चल रही है.
Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड