HSSC Recruitment 2019, HSSC Ka Naya Exam Schedule: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, हरियाणा ने एचएसएससी एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है. उम्मीदवार इस शेड्यूल को ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यह शेड्यूल इस वर्ष नवंबर महीने से अगले वर्ष मार्च महीने तक आयोजित होने वालीं परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. हालांकि यह शेड्यूल अभी अस्थाई है और इसमें बदलाव किया जा सकता है.
नई दिल्ली. HSSC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अहम खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, HSSC ने अस्थाई एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग की ओर से यह शेड्यूल इस वर्ष नवंबर महीने से अगले वर्ष मार्च महीने तक आयोजित होने वालीं परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. इनमें महिला जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा, पुरुष सब इंस्पेक्टर आदि की भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं.
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर इस शेड्यूल को जारी किया गया है. एचएसएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेडयूल को चेक कर सकते हैं. शेड्यूल में विभिन्न एग्जाम की डेट्स का ऐलान कर दिया गया है. इनमें कांस्टेबल महिला (जीडी), सब इंस्पेक्टर (पुरुष), कांस्टेबल पुरुष (जीडी), कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के विभिन्न पद, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्किटेक्ट विंग), सहायक ड्राफ्ट्समैन, ग्राम राजीव, पटवारी नहर पटवारी, पर्यवेक्षक महिला (मैट्रिकुलेट), पर्यवेक्षक महिला (स्नातक), उप महानिरीक्षक (सहकारी समितियां) और माध्यमिक शिक्षा के पीजीटी के विभिन्न पद शामिल हैं.
HSSC Exam Tentative Dates: एचएसएससी एग्जाम टेंटेटिव शेड्यूल डेट्स
https://www.youtube.com/watch?v=_kh0qvTob5Q
नोटिफिकेशन के मुताबिक HSSC कांस्टेबल महिला (जीडी), सब इंस्पेक्टर (पुरुष) और कांस्टेबल पुरुष (जीडी) भर्ती के लिए परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी, जबकि पटवारी परीक्षा अगले साल 2020 जनवरी में होगी. वहीं माध्यमिक शिक्षा के पीजीटी के विभिन्न पदों के लिए एचएसएससी भर्ती परीक्षा अगले साल मार्च में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर इस नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.