Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • HP TET June 2019 Answer Key: एचपी टीईटी 2019 आंसर की आज हो सकती है जारी www.hpbose.org

HP TET June 2019 Answer Key: एचपी टीईटी 2019 आंसर की आज हो सकती है जारी www.hpbose.org

HP TET June 2019 Answer Key: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, धर्मशाला टीईटी (TET) आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी हो सकती है. एसपी टीईटी आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर गलत प्रश्नों को लेकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे.

Advertisement
HP TET June 2019 Answer Key
  • July 2, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. HP TET June 2019 Answer Key: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, धर्मशाला टीईटी (TET) आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर आज जारी की जा सकती है. एचपी (HP) टीईटी (TET) आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.एचपी (HP) टीईटी (TET) की परीक्षा 16, 17, 23 और 30 जून को विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गई थी.

एचपी (HP) टीईटी (TET) 2019 आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी गलत प्रश्नों को लेकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे. बोर्ड द्वारा प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज किया जाएगा जिनका संबंधित दस्तावेज अपलोड किया जाएगा. बिना उपयुक्त दस्तावेज के किसी भी गलत प्रश्न को लेकर विभाग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा. एचपी (HP) टीईटी (TET) 2019 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

एचपी टीईटी 2019 आंसर की कैसे करें चेक : HP TET June 2019 Answer Key How to Check

  • एचपी (HP) टीईटी (TET) 2019 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • एचपीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
  • एचपी (HP) टीईटी (TET) 2019 आंसर की आपके सामने होगा.
  • एचपी (HP) टीईटी (TET) 2019 आंसर की कि एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

NEET Counseling Result 2019 withdraws: एमसीसी ने नीट 2019 पहले राउंड काउंसलिंग की लिस्ट लिया वापस, न्यू रिजल्ट जल्द होगा जारी www.ntaneet.nic.in

HSSC Canal Patwari Recruitment 2019: हरियाणा एचएसएससी कैनाल पटवारी के 1100 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई www.hssc.gov.in

Tags

Advertisement