Advertisement

कैसा रहने वाला है यूपी का मौसम ? IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

लखनऊ. भले ही देश के अधिकतर हिस्सों से मॉनसून से विदा ले ली हो, लेकिन अब भी देश में कई जगहों पर बारिश हो रही है. इस कड़ी में, सबसे ज्यादा बारिश उत्तर प्रदेश में हो रही है. उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से बारिश हो रही है. वहीं, बारिश और आकाशीय बिजली की […]

Advertisement
कैसा रहने वाला है यूपी का मौसम ? IMD ने फिर जारी किया अलर्ट
  • October 11, 2022 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. भले ही देश के अधिकतर हिस्सों से मॉनसून से विदा ले ली हो, लेकिन अब भी देश में कई जगहों पर बारिश हो रही है. इस कड़ी में, सबसे ज्यादा बारिश उत्तर प्रदेश में हो रही है. उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से बारिश हो रही है. वहीं, बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से यहाँ अब तक 45 लोगों की जान चुकी है. ऐसे में, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर दिया है.

IMD ने दिया अपडेट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए बुधवार को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की या सामान्य और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिन 13 व 14 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.

प्रदेश में हो रही भारी बारिश का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है, बारिश के चलते आम जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, बारिश होने के कारण बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. हालांकि बारिश को देखते कई जिलों में डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था, ऐसे में, गोंडा में गुरुवार से ही स्कूल बंद हैं. इसके अलावा लखनऊ, बरेली, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अलीगढ़ में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं. लोगों को अपने दफ्तर जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सड़कें जलमग्न हो गई हैं, नदी-नालें भर गए हैं. ऐसे में, इस बारिश ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है.

दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा

DY Chandrachud : देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे डी वाई चंद्रचूर्ण, CJI यू यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी का किया ऐलान

Advertisement