Devendra Fadnavis Net worth : महाराष्ट्र के नए सीएम ने शेयर बाजार या किसी बॉन्ड में कोई निवेश नहीं किया है। हालांकि उनकी पत्नी अमृता के बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में करीब 5.63 करोड़ रुपये का निवेश है।
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई है। बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के सीएम बनेंगे। आइये जानते हैं महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस कितने अमीर हैं।
चुनावी हलफनामों में देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उनकी कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है। साथ ही उनके ऊपर 62 लाख रुपये का देनदारी भी है। साल 2023-24 के दौरान देंवेद्र फडणवीस की आय 79.3 लाख रुपये थी, वहीं इससे पहले 92.48 लाख रुपये थी। देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता के बैंक खाते में 5 लाख रुपये से ज्यादा रकम डिपॉजिट है।
महाराष्ट्र के नए सीएम ने शेयर बाजार या किसी बॉन्ड में कोई निवेश नहीं किया है। हालांकि उनकी पत्नी अमृता के बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में करीब 5.63 करोड़ रुपये का निवेश है। देवेंद्र फडणवीस ने NPS में 17 लाख रूपया जमा कर रखा है। 3 लाख रुपये का LIC पॉलिसी है। देवेंद्र फडणवीस के पास करीब 450 ग्राम गोल्ड है। उनके पास कोई कार नहीं है न ही उनकी पत्नी के पास। उनके ऊपर जो 62 लाख रुपये का देनदारी है वो भी उनकी पत्नी ने ले रखी है। देवेंद्र फडणवीस के घर की कीमत लगभग 3 करोड़ है।
इंसान है या जल्लाद! मन नहीं भरा तो निकाल दिया प्राइवेट पार्ट और करने लगी…