Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल हत्यारी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ जेल में हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि सौरभ ने मर्चेंट नेवी की जॉब छोड़ दी थी और लंदन की एक बेकरी में काम करने लगा था।
Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल हत्यारी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ जेल में हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि सौरभ ने मर्चेंट नेवी की जॉब छोड़ दी थी और लंदन की एक बेकरी में काम करने लगा था। कहा जा रहा कि मुस्कान को जितना पैसा चाहिए था वह दे नहीं पा रहा था। उसने सौरभ से शादी पैसा देखकर किया था क्योंकि वह करोड़पति घर का लड़का था।
पुलिस की जांच में सौरभ की सैलरी को लेकर भी खुलासा किया गया है। सौरभ के परिवारिक और पुलिस सूत्रों के अनुसार उसकी मंथली इनकम करीब 2 से 3 लाख रुपये के बीच थी। उसे बेकरी से 2000 पौंड से 3000 पौंड के बीच मिलता था। यह अनुमान सौरभ राजपूत के खाते में मौजूद 6 लाख रुपये और उसके लाइफस्टाइल को देखते हुए लगाया गया। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सौरभ मरचेंट नेवी की नौकरी छोड़कर बेकरी में काम करता था, यह बात उसने अपनी पत्नी और परिवार से छुपा रखी थी।
सौरभ की बहन ने पुलिस को बताया कि मुस्कान पैसों की भूखी थी। उसे सौरभ ने अच्छी लाइफस्टाइल दी लेकिन इसके बाद भी दूसरे मर्दों के साथ घूमना नहीं बंद किया। सौरभ की बहन ने यह भी बताया कि मुस्कान नोएडा में एक लड़के के साथ 5 दिन तक फ्लैट में रुकी थी। उसके कई लड़कों से संबंध थे। हीरोइन बनने के लिए घर से भी भाग गई थी।
नागपुर में हिंदुओं का घर जलाने वाला फहीम खान नहीं बचा पाया अपना भी घर, फडणवीस ने चलवा दिया बुलडोजर