Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अफजल गुरु के भाई को कितना मिला वोट? नतीजे देखकर कब्र से उठकर रोने लगेगा आतंकी

अफजल गुरु के भाई को कितना मिला वोट? नतीजे देखकर कब्र से उठकर रोने लगेगा आतंकी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42, कांग्रेस 6 और बीजेपी 29 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं वोट शेयर की बात करे तो भाजपा को सबसे अधिक 25.64 फीसदी, NC को 23.43 और कांग्रेस को 11.97 मिला। कश्मीर के सोपोर सीट से आतंकी अफजल […]

Advertisement
Afzal Guru
  • October 9, 2024 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42, कांग्रेस 6 और बीजेपी 29 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं वोट शेयर की बात करे तो भाजपा को सबसे अधिक 25.64 फीसदी, NC को 23.43 और कांग्रेस को 11.97 मिला। कश्मीर के सोपोर सीट से आतंकी अफजल गुरु का भाई ऐजाज गुरु चुनाव लड़ रहा था।

अफजल गुरु के भाई का ये हश्र

2001 में संसद पर हमले का दोषी आतंकी अफजल गुरु के भाई को कश्मीर के लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया। ऐजाज अहमद गुरु को सोपोर सीट पर सिर्फ 129 वोट मिले। यह सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल ने जीती। इरशाद रसूल को 26,975 वोट मिला। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ रही मुरसलीन आजीर को 6619 वोटों से हराया। इस सीट से अफजल गुरु के भाई से ज्यादा नोटा को 341 वोट मिले।

बीजेपी प्रत्याशी को मिले इतने वोट

इधर लाल चौक विधानसभा सीट से नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद ने जीत हासिल की। शेख अहसान ने 11343 मतों से मोहम्मद अशरफ मीर को हराया। यहां से पीडीपी के जुहैब युसुफ मीर तीसरे नंबर रहे जबकि भाजपा के एजाज हुसैन 5वें नंबर पर। एजाज हुसैन को 3 हजार के करीब वोट मिले।

 

मोदी के लिए हरियाणा में चट्टान बनकर खड़ी हो गई RSS, कुछ इस तरह राहुल को उखाड़ फेंका!

हरियाणा में प्रचंड हार के बाद रो पड़े हुड्डा! देखकर मोदी भी लगा लेंगे गले

 

Advertisement